ETV Bharat / state

भलस्वा डेयरी इलाके में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना

उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में बदमाश किस कदर बेखौफ है इसकी एक बानगी रविवार रात देखने को मिली. जहां शाहरुख नाम के एक युवक पर बदमाशों ने गोलियां चला दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

delhi news
बदमाशों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:54 AM IST

बदमाशों ने युवक को मारी गोली

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में रविवार रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. युवक को गोली मारकर बदमाश वहां से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर भलस्वा डेयरी थाना पुलिस पहुंची और हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, अपने घर के पास बैठे शाहरुख नाम के एक युवक पर बदमाशों ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया और उसके बाद उसपर दो गोलियां चला दी. एक गोली उसके सर के पास लगी, जबकि दूसरी गोली पैर में लगी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए. शाहरुख अपने परिवार के साथ भलस्वा डेयरी थाना इलाके में रहता है और परिवार के लोग प्रॉपर्टी और पशुपालन का काम करते हैं. इस परिवार से एक महिला बीएसपी से एमसीडी में चुनाव भी लड़ चुकी है. इनके घर पर लगभग 6 महीने पहले भी इसी तरह से हमला हुआ था. उस समय बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसकी शिकायत भलस्वा डेयरी थाने में दी गई थी, लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें : Delhi Firing video: दरवाजा नॉक करने के बाद युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो वायरल

वहीं, इस हमले के बाद शाहरुख की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उन्हें पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ता देख उसे अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत कर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

बदमाशों ने युवक को मारी गोली

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में रविवार रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. युवक को गोली मारकर बदमाश वहां से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर भलस्वा डेयरी थाना पुलिस पहुंची और हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, अपने घर के पास बैठे शाहरुख नाम के एक युवक पर बदमाशों ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया और उसके बाद उसपर दो गोलियां चला दी. एक गोली उसके सर के पास लगी, जबकि दूसरी गोली पैर में लगी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए. शाहरुख अपने परिवार के साथ भलस्वा डेयरी थाना इलाके में रहता है और परिवार के लोग प्रॉपर्टी और पशुपालन का काम करते हैं. इस परिवार से एक महिला बीएसपी से एमसीडी में चुनाव भी लड़ चुकी है. इनके घर पर लगभग 6 महीने पहले भी इसी तरह से हमला हुआ था. उस समय बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसकी शिकायत भलस्वा डेयरी थाने में दी गई थी, लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें : Delhi Firing video: दरवाजा नॉक करने के बाद युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो वायरल

वहीं, इस हमले के बाद शाहरुख की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उन्हें पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ता देख उसे अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत कर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.