नई दिल्ली: बीते दिनों के उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी बाहरी जिले में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया. साथ ही साथ पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए कई इलाकों में कार्रवाई भी की जिसमें बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. ऐसी मुख्य अपराधिक वारदातों को जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत की एक खास रिपोर्ट.
अगर बात उत्तरी पश्चिमी जिले की करें तो बीते हफ्ते उत्तरी पश्चिमी जिले में अपराध की कई वारदातें हुईं, जिसमें शालीमार बाग इलाके में पार्क के अंदर एक लेडी डॉक्टर के साथ लूटपाट की वारदात हुई. इसमें आरोपियों ने लेडी डॉक्टर के साथ उस वक्त लूटपाट की जब एक पार्क में इवनिंग वॉक कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसी जिले की दूसरी घटना आदर्श नगर थाना इलाके की है जहां एक बर्थडे पार्टी में दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े का बीच-बचाव करने आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने बरामद की 10 लग्जरी कार, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
उत्तरी बाहरी जिले की बात की जाए तो अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी गांव में इस हफ्ते ही नहीं इस जिले की पूरे महीने की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. प्रमोद नाम के एक बदमाश की उसी के घर के बाहर कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. प्रमोद नीरज बवानिया का बेहद करीबी बताया जा रहा है. प्रमोद के ऊपर बदमाशों ने 12 राउंड गोलियां चलाई, जिनमें से 10 गोली प्रमोद को लगी और बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया इसके आधार पर पुलिस लगातार जांच कर रही है. बवाना इलाके में भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सोनू दरियापुर गैंग के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: ATM लूटने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
दोनों जिलों की यह एक कुछ ऐसी वारदातें थी जिसने अपराध पर नकेल भी कसी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े करिए फिलहाल पुलिस का दावा है कि वह लगातार अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है देखना होगा कि पूरी तरीके से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश कब तक लगाया जा सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप