नई दिल्ली: राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) ने वैवाहिक विवादों को अदालत से पहले निपटाने के प्रयास के तहत बुराडी थाने में मध्यस्थता (परामर्श)केंद्र की शुरुआत की है. यह दिल्ली के किसी भी थाने में इस तरह का खुला पहला केंद्र है. इस केंद्र का उद्घघाटन बुराडी थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया. इस दौरान डीएलएसए की मजिस्ट्रेट नीति सूरी मिश्रा ने बताया कि वैवाहिक विवादों को निपटाने के लिए कोर्ट परिसर में मध्यस्थता केंद्र बने हुए हैं ताकि घर टूटने से बचाने की कोशिश की जा सके.
वैवाहिक विवादों का होगा निपटारा
उन्होंने बताया कि अभियान को और जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए यह केंद्र शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक केंद्र में शनिवार को दिन में चार बजे से छह बजे के बीच तीन सदस्यीय टीम द्वारा मध्यस्थता की जाएगी. इस मौके पर डीसीपी अंटो अल्फोंस ने कहा कि बुराडी और इससे सटे इलाकों से वैवाहिक मुद्दों से जुड़े विवाद बड़ी संख्या में आते हैं. इसी वजह से यह पहल की गई है.इस मौके पर एसएचओ सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इस केंद्र में बुराडी थाने से जुड़े मामलों पर ही विचार किया जाएगा.
बुराड़ी बना पहला थाना जहां खोला गया परामर्श केंद्र
पूरी दिल्ली में बुराड़ी यह पहला पुलिस स्टेशन है जहां पर इस तरीके के केंद्र का उद्घाटन किया गया है अब इसके आगे और भी कई पुलिस स्टेशनों में ऐसे केंद्रों की शुरुआत की जाएगी जिससे वैवाहिक झगड़ों को कानूनी लड़ाई से पहले आपकी मध्यस्थता के जरिए समझाया जा सके