नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक हिंदू राव अस्पताल में भाजपा के पार्षद अवतार सिंह लॉकडाउन की शुरुआत से ही लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं. लगातार 37 दिनों से अवतार सिंह लोगों की सेवा में तत्परता के साथ लगे हुए हैं. हर रोज अवतार सिंह हिंदू राव अस्पताल में कोरोना मरीजो के परिजनों को जनसेवा देते हैं. शुरुआत में इस भोजन सेवा के माध्यम से 100 लोगों को भोजन की सुविधा दी जा रही थी जो अब बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है.
अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहां की जब तक लॉक डाउन है.वह लगातार इसी तरह खाना मुहैया कराते रहेंगे. साथ ही लगातार वह लोगों की सहायता में तत्पर भी रहेंगे. भोजन सेवा के दौरान अवतार सिंह खाना वितरित करते समय कोरोना मरीजो के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जानते रहते हैं. साथ ही अगर किसी प्रकार कोई सहायता की आवश्यकता होती है तो वह भी करते है.
ये भी पढ़ें:-हिंदूराव अस्पताल में लगातार 34वें दिन भोजन सेवा जारी, मेयर हुए भी शामिल
कर्मचारियों के वेतन को लेकर अवतार सिंह ने कहा कि लगातार निगम प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही निगम के कर्मचारी, जो आपातकाल में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने काम में लगे हुए हैं. उनका पूरा बकाया वेतन जारी किया जाएगा.