ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, पहले से कर लें अपना इंतजाम - WATER SUPPLY IN ROHINI

-दिल्ली के रोहिणी में कल पानी की आपूर्ति नहीं होगी. -जल बोर्ड ने पानी बचाकर रखने की अपील की.

11 नवंबर को दिल्ली में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
11 नवंबर को दिल्ली में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 6:11 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों कई इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. इसी क्रम में सोमवार, 11 नवंबर को भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि रखरखाव कार्य के चलते सोमवार को रोहिणी के कई सेक्टर के लोगों के घरों में 16 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने ये भी बताया कि सोनिया विहार और भागीरथी इलाके में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को यमुना के कच्चे पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने से जल शोधन में काफी समय लग रहा है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो रही है. दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-7 बीपीएस की आउटलेट लाइन पर 700 मिलीमीटर व्यास पर फ्लो मीटर लगाने का काम किया जाना है, जिसके चलते 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से जलापूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते रोहिणी सेक्टर-6, रोहिणी सेक्टर-7, रोहिणी सेक्टर-8 सहित आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आएगा.

टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर: दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 12 नवंबर की सुबह कम दवाब पर पानी मिलेगी, इसलिए लोग पानी बचाकर रखें. अगर इसके बाद भी किसी को पानी की जरूरत पड़ी तो टैंकर से सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोग दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और पानी मंगा सकते है.

मंगोलपुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01127915965

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों कई इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. इसी क्रम में सोमवार, 11 नवंबर को भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि रखरखाव कार्य के चलते सोमवार को रोहिणी के कई सेक्टर के लोगों के घरों में 16 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने ये भी बताया कि सोनिया विहार और भागीरथी इलाके में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को यमुना के कच्चे पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने से जल शोधन में काफी समय लग रहा है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो रही है. दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-7 बीपीएस की आउटलेट लाइन पर 700 मिलीमीटर व्यास पर फ्लो मीटर लगाने का काम किया जाना है, जिसके चलते 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से जलापूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते रोहिणी सेक्टर-6, रोहिणी सेक्टर-7, रोहिणी सेक्टर-8 सहित आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आएगा.

टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर: दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 12 नवंबर की सुबह कम दवाब पर पानी मिलेगी, इसलिए लोग पानी बचाकर रखें. अगर इसके बाद भी किसी को पानी की जरूरत पड़ी तो टैंकर से सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोग दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और पानी मंगा सकते है.

मंगोलपुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01127915965

पश्चिम विहार के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01125281197

सेंट्रल कंट्रोल रूम के नंबर- 1916, 23527679, 23624469, 9650291021, 1800117118

यह भी पढ़ें- जीपीएस के जर‍िए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग

यह भी पढ़ें- अब प्रदूषण को काबू करेगा ड्रोन, दिल्ली के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में शुरू हुआ ड्रोन से पानी का छिड़काव

Last Updated : Nov 11, 2024, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.