नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की परेशानियां इन दिनों अपने चरम स्तर पर हैं. हाल ही में निगम के विजिलेंस विभाग ने पेस्टिसाइड्स की खरीद को लेकर स्वास्थ्य विभाग को एक नोटिस भेजा है. जिसके बाद पेस्टिसाइड्स की खरीद का मामला भ्रष्टाचार के संदेह में आ गया है.
कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेता और निगम पार्षद मुकेश गोयल ने कहा निगम के अंदर आज हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है निगम के अंदर जब से भाजपा की सरकार आई है. कुछ भी सही नहीं हो रहा लगातार समस्याएं बढ़ रही है.
'कामकाज में लाएं पारदर्शिता'
मुकेश गोयल ने कहा कि निगम के किसी भी काम में पारदर्शिता नहीं है. इस समस्या का अब एक ही समाधान है कि निगम अपने कामकाज में पारदर्शिता लाए. जीरो टोलरेंस भ्रष्टाचार के खिलाफ कहने से नहीं होगा करना भी पड़ेगा और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना भी पड़ेगा.