नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां के लोग लगातार बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं. खासकर बुजुर्ग, बच्चे व बीमार लोगों के लिए प्रदूषण बड़ी समस्या बनी हुई है. आने वाले दिनों में ठंड के साथ प्रदूषण की समस्या बढ़ने की संभावना है. एहतियात और बचाव के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है.
दिल्ली में रविवार को सर्द हवाओं के साथ ठंड पड़ रही है. कोहरा नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत है. इसके कारण यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. वहीं रविवार सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 297 दर्ज किया गया है, जो शनिवार की अपेक्षा कम है. तापमान की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान है.
इस प्रदूषण और सर्दी के कारण सबसे अधिक परेशानी खुले में रात गुजारने वाले लोगों के साथ सुबह सैर करने वालों को हो रही है. स्कूटर बाइक से काम पर जाने वाले लोगों को भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. प्रदूषण के कारण लोग गले में खराश व आंखों में जलन की परेशानी बता रहे हैं. लोगों को संभलकर गाड़ी चलाने के साथ फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सूखी बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में अचानक ठंड काफी बढ़ गई है. वहीं आज सुबह धुंध के चलते विजिबिलिटी 400 से 500 मीटर तक ही रह गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली मौसम अपडेट: आज सीजन का सबसे ठंडा दिन होने का अनुमान