नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके के बजरंग छठ घाट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद सभी लोगों को साथ ही साथ दिल्ली वासियों को छठ की बधाई दी. साथ ही अपने किए कामों को गिनाया. इस बार की छठ को चुनावी छठ माना जा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने श्रद्धालुओं को छठ के लिए और सुविधाएं देने का वादा भी किया. सीएम का कहना है कि आने वाले समय में छठ घाटों में और भी इजाफा किया जाएगा. जिससे छठ पूजा करने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
यमुना किनारे छठ घाट पहुंचे केजरीवाल
आस्था का महापर्व छठ राजधानी दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. बुराड़ी इलाके में भी यमुना किनारे छठ घाट बनाया गया. जिसमें दिल्ली सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं दी गई और आज इसी छठ घाट पर लोगों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे.
छठ घाटों की संख्या में बढ़ोतरी
यहां उन्होंने लोगों को छठ की बधाई तो दी. साथ ही साथ अपने कराए गए काम गिनाने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले 73 छठ घाट थे. जिनपर सरकार इंतजाम करती थी. अब इनकी संख्या 1200 हो गई.
छठ पूजा के दिन मंच से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भाषण सुनकर ये साफ कहा जा सकता है कि इस बार का छठ चुनावी छठ है और ऐसे में मुख्यमंत्री खुद छठ घाटों पर जा रहे हैं. आने वाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपने सीएम ने अपने करें हुए कामों को भी जनता के बीच रखा है.