नई दिल्ली: दिल्ली के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर चैकिंग के समय एक यात्री से सीआईएसएफ ने देसी कट्टा बरामद किया. यात्री को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ऐसे हुआ देसी कट्टा बरामद
सीआईएसएफ के मुताबिक एक्स-रे मशीन द्वारा चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी को यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने यात्री के बैग की मैन्यूअली चैकिंग की और उस चेकिंग के दौरान यात्री के बैग में से सी कट्टा बरामद किया गया.
पूछताछ में हुई आरोपी की पहचान
सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने इस मामले की सूचना तुरंत स्टेशन कंट्रोलर और अपने सीनियर ऑफिसर को दी. जिसके बाद सीनियर ऑफिसर ने यात्री से पूछताछ की जिसमें यात्री ने बताया की उसका नाम बाबर खान है और वे गाजियाबाद का रहने वाला है.
स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद नोएडा पुलिस ने आकर बरामद हुए देसी कट्टे को सीज़ कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया.