ETV Bharat / state

12 साल के बच्चे की साइकिल नहीं ढूंढ पाई पुलिस, सीसीटीवी फुटेज लेकर खुद चोर ढूंढ रहा मासूम - delhi police

दिल्ली पुलिस की कार्यशैली से मायूस होकर 12 साल के मासूम बच्चे ने खुद अपनी चोरी हुई साइकिल को तलाशने का बीड़ा उठाया है. क्राइम पेट्रोल देखकर बच्चे को साइकिल तलाशने का आइडिया आया था.

मासूम बच्चा
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बच्चे ने अपनी चोरी हुई साइकिल को खुद ही ढूंढने की कोशिशें शुरू कर दी है.
आदित्य आसपास के सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को दिखा कर साइकिल को ढूढ़ रहा है.फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

क्या था मामला

12 साल का आदित्य परिवार सहित सेक्टर 13 के विजेता विहार सोसायटी में रहता है.परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के बाद उसके पिता ने उसे एक नई साइकिल दी थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही साईकिल चोरी हो गयी. जिससे वो मायूस हो गया हो गया. साइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैचोरी की ख़बर मिलते ही परिवार ने FIR भी दर्ज करा दी.

खुद अपनी साइकिल ढूंढने निकला आदित्य

क्राइम पेट्रोल देखकर आया आइडिया

लेकिन जब पुलिस ने कुछ भी नहीं किया तो 12 साल के आदित्य ने खुद ही अपनी चोरी साइकिल को ढूंढने का बीड़ा उठाया.उसने अपने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज और उस चोर की तस्वीर आसपास के लोगों और सिक्योरिटी गार्ड को दिखाई.ये आइडिया उसको क्राइम पेट्रोल देख कर मिला कि वो किस तरीके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढ निकाले.

चोर तक पहुंचने की उम्मीद

फिलहाल अभी तक आदित्य को अपनी कोशिशों में सफलता नहीं मिली है. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है और वह लोगों से अपील कर रहा है कि जिसने भी उस साइकिल चोर को देखा हो उसका पता बताए ताकि उसे उसकी साइकिल वापस मिल सके.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बच्चे ने अपनी चोरी हुई साइकिल को खुद ही ढूंढने की कोशिशें शुरू कर दी है.
आदित्य आसपास के सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को दिखा कर साइकिल को ढूढ़ रहा है.फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

क्या था मामला

12 साल का आदित्य परिवार सहित सेक्टर 13 के विजेता विहार सोसायटी में रहता है.परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के बाद उसके पिता ने उसे एक नई साइकिल दी थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही साईकिल चोरी हो गयी. जिससे वो मायूस हो गया हो गया. साइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैचोरी की ख़बर मिलते ही परिवार ने FIR भी दर्ज करा दी.

खुद अपनी साइकिल ढूंढने निकला आदित्य

क्राइम पेट्रोल देखकर आया आइडिया

लेकिन जब पुलिस ने कुछ भी नहीं किया तो 12 साल के आदित्य ने खुद ही अपनी चोरी साइकिल को ढूंढने का बीड़ा उठाया.उसने अपने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज और उस चोर की तस्वीर आसपास के लोगों और सिक्योरिटी गार्ड को दिखाई.ये आइडिया उसको क्राइम पेट्रोल देख कर मिला कि वो किस तरीके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढ निकाले.

चोर तक पहुंचने की उम्मीद

फिलहाल अभी तक आदित्य को अपनी कोशिशों में सफलता नहीं मिली है. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है और वह लोगों से अपील कर रहा है कि जिसने भी उस साइकिल चोर को देखा हो उसका पता बताए ताकि उसे उसकी साइकिल वापस मिल सके.

Intro:दिल्ली पुलिस की कार्यशैली से मायूस होकर 12 साल के मासूम बच्चे ने खुद उठाया चोरी हुई साइकिल को तलाशने का बीड़ा सीसीटीवी में कैद हुआ साइकिल चोर बावजूद उसके पुलिस की तरफ से नहीं की जा रही कोई कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज लेकर मायूस बच्चा खुद इलाके की सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों से कर रहा है पूछताछ क्राइम पेट्रोल देख कर खुद साइकिल ढूंढने का बनाया मनBody:प्रशांत विहार इलाके में बच्चे ने चोरी हुई साइकिल को खुद ही ढूंढ़ने का प्रयास जारी कर दिया इतना ही नही यह छोटा सा नाबालिग बच्चा आस पास के लोगो को जागरूक करने का भी काम कर रहा है .... वह आसपास के सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को सीसीटीवी कैमरे में दर्ज फुटेज को दिखा रहा है। फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है... 12 साल का आदित्य परिवार सहित सेक्टर 13 के विजेता विहार सोसायटी में रहता है... कुछ दिन पहले उसकी साइकिल चोरी हुई इसके बाद से वह काफी उदास रहने लगा दर्शन मई के महीने में जब साउंड क्लास में आदित्य के अच्छे नंबर आए तो उसके पिता ने उसे एक नई साइकिल बुलाकर तोहफा दिया आदित्य राज साइकिल को चलाता लेकिन अचानक साइकिल चोरी होने से वह मायूस हो गया था साइकिल चोरी करते हुए की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई थी जिसमें एक व्यक्ति साइकिल को ले जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है चोरी की खबर मिलते ही परिवार में एफ आई आर भी दर्ज करा दी और उम्मीद नहीं थी कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर साइकिल को ढूंढ लेगी लेकिन जब पुलिस ने कुछ भी नहीं किया तो आखिरकार पुलिस की कार्रवाई से निराश होकर 12 साल की आदित्य ने खुद ही अपनी चोरी साइकिल को ढूंढने का बीड़ा उठाया उसने अपने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज और उस चोर की तस्वीर आसपास के लोगों को और सिक्योरिटी गार्डों को दिखाने लगा यह आइडिया उसको क्राइम पेट्रोल देख कर मिला कि वह किस तरीके से सीसीटीवी के आधार पर लोगों को फुटेज दिखाकर यह काम कर सकता है साथ ही साथ वह यह भी चाहता है कि इसके प्रति लोग जागरूक हो और छोटी-छोटी छोरियों से बच सकें Conclusion:फिलहाल अभी तक आदित्य को अपनी कोशिशों में सफलता नहीं मिली है लेकिन वह प्रयास में लगा हुआ है और उसे उम्मीद है कि पुलिस ने तो कुछ नहीं किया लेकिन वह जरूर आखिरकार उस छोर तक पहुंच पाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.