नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित शास्त्री पार्क एक्सटेंशन, फूल बाग कॉलोनी और पूरा प्रदीप विहार अब कादीपुर वार्ड के लिए मतदान करेगा. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने शास्त्री पार्क एक्सटेंशन, फूल बाग और प्रदीप विहार कलोनी को बुराड़ी वार्ड से निकालकर कादीपुर वार्ड में शामिल कर दिया है. इसकी मांग लगातार वार्ड-6 की निगम पार्षद द्वारा की जा रही थी. साथ ही निगम पार्षद का कहना है कि अभी भी जो सुधार किया गया वह अधूरा और और काफी सुधार की गुंजाइश है.
बुराड़ी विधानसभा में वार्डों के नक्शे में बदलाव
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में वार्डों के मैप को लेकर कई बार पार्षदों में विरोधाभास देखने को मिल चुका है. खासतौर पर वार्ड नंबर 6 और 7 के नक्शे में कई खामियां सामने आई थीं. इसमें सरकारी एजेंसी द्वारा जो नक्शा तैयार किया गया. उसमें और एमसीडी के वोटिंग नक्शे में एक बड़ा अंतर भी देखने को मिला. वार्ड नंबर 6 की निगम पार्षद उर्मिला राणा की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि इन खामियों को दूर करके निगम द्वारा उचित नक्शा बनाया जाए. इससे लोगों को भी सुविधा हो और पार्षद बिना किसी शक शुबहे के इलाके में जनता को काम करके सुविधाएं मुहैया करा सकें.
RWA ने किया नए नक्शे का स्वागत
बीती 15 जनवरी को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नई मतदाता सूची में इसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के इस निर्णय का शास्त्री पार्क एक्सटेंशन, फूल बाग कॉलोनी और प्रदीप विहार के अनेकों निवासियों ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली के मतदाताओं की नई संशोधित सूची तैयार की है. पिछले दो-तीन महीनों से दिल्ली के मतदाताओं के लिए नई मतदाता सूची बनने का कार्य किया जा रहा था. आयोग की इस नई सूची के मुताबिक, बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित शास्त्री पार्क एक्सटेंशन, प्रदीप विहार और फूल बाग कॉलोनी को कादीपुर वार्ड में शामिल किया गया है. इससे पूर्व यह कॉलोनी बुराड़ी वार्ड का हिस्सा थी. खास तौर पर प्रदीप विहार कॉलोनी दो अलग-अलग भागों में बैठी हुई थी, जिससे यहां के लोगों और आरडब्ल्यूए को किसी भी काम कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और लोग भी चाह रहे थे कि एक ही वार्ड में पूरी कॉलोनी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- जलभराव और गंदगी में रह रहे मुकुंदपुर के लोग
नक्शे में अभी और सुधार की गुंजाइश
नए संशोधित नक्शे को लेकर के ईटीवी भारत की टीम ने कादीपुर वार्ड की निगम पार्षद उर्मिला राणा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जो सुधार इस नक्शे में किया गया है वह भी पूरा नहीं है. अब भी कई ऐसी कॉलोनियां हैं, जिसमें सुधार होना बाकी है. खासतौर पर केशव नगर और नत्थूपुरा के कुछ लोग ऐसे हैं जो कि सरकारी नक्शे के मुताबिक कादीपुर वार्ड में आते हैं, लेकिन वोटिंग मैप के अनुसार यह कॉलोनियां बुराड़ी वार्ड में हैं. यहां के लोग वार्ड नंबर 7 में नहीं बुराड़ी वार्ड को ही वोट देते हैं. जिस वजह से यहां पर विकास कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. मांग की जा रही है कि नए नक्शे में काफी सुधार की गुंजाइश है जिसे पूरा किया जाए.