नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज स्थाई समिति के चुनाव संपन्न हो गए. छैल बिहारी गोस्वामी ने स्थाई समिति अध्यक्ष के पदभार को ग्रहण कर लिया है. जबकि विजेंदर यादव को इस बार उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
स्थाई समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना, निगम को आत्मनिर्भर बनाना और निगम कर्मचारियों का समय पर वेतन जारी करवाना होगा.
मॉनसून को लेकर तमाम तैयारियां पूरी
उन्होंने कहा कि मॉनसून को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपनी तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. लगातार निगम अपने क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करवा रही है. लेकिन दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग और फ्लड डिपार्टमेंट ने अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई नहीं की है, जो मॉनसून में बड़ी समस्याओं का सबब बन सकते हैं.
दिलीप पांडे की निंदा की
उन्होंने कहा कि निगम अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस तरह से रेवेन्यू को बढ़ा सकता है. इसके ऊपर ब्लू प्रिंट को लेकर काम किया जाएगा. वहीं 'आप' नेता दिलीप पांडे द्वारा दिल्ली भाजपा के पार्षदों के ऊपर दिए गए बयान की उन्होंने निंदा की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं का जैसा स्वभाव है, वह वैसी ही बाते करते हैं.