नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी सेक्टर-13 की जनता विहार सोसाइटी में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. 2 बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के साथ छीनाझपटी की, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दिल्ली में जब प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ झपटमारी का मामला सामने आया तो दिल्ली पुलिस की खूब किरकिरी हुई. उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस झपटमारों को पकड़ने में ज्यादा सक्रिय हो गई.
नहीं है पुलिस का खौफ!
कई बार स्नैचर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बावजूद इसके छीनाझपटी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे.
रोहिणी इलाके का मामला
ताजा मामला रोहिणी सेक्टर-13 के विजयंता विहार सोसाइटी का है. एक महिला से 2 बाइक सवार छीनाझपटी कर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से बाइक सवार बदमाश एक महिला को टारगेट करके उसका पीछा करते हैं. सुनसान जगह देखकर एक बाइक सवार उतरता है और महिला के पास जाकर चेन छीनकर फरार हो जाता है.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.