नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार के सर्वोदय कन्या विद्यालय एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सभी को सकते में डाल दिया. स्कूल टीचर ने नौवीं की छात्रा को आयरन की गोलियां दी थीं जिसे लड़की ने एक साथ निगल लिया था. इसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और 3 दिन बाद छात्रा की मौत हो गई थी. इसी मामले में पौने दो साल बाद क्लास टीचर और स्कूल प्रिंसिपल पर मुकदमा दर्ज (Case filed against) हुआ है.
प्रशांत विहार के सर्वोदय कन्या विद्यालय का है मामला : दरअसल प्रभजीत कौर प्रशांत विहार के सर्वोदय कन्या विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. उसके पिता रंजीत सिंह 17 मार्च की सुबह बेटी को स्कूल छोड़कर गए. जिसके बाद उनकी बेटी 12.30 बजे घर लौट आई. घर आने के बाद प्रभजीत अपनी छोटी बहन के साथ उनकी ननद के बच्चे के बर्थडे के लिए पालम गए थे. जिसके बाद वह अपने घर लौट आए. 18 मार्च की सुबह करीब 5 बजे उसे उल्टियां होने लगीं. साथ ही पेट में दर्द और चक्कर भी आने लगे. बच्ची से जब पूछा गया तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में मैडम ने उसे आयरन की 13 गोलियां दी थीं जो कि उसने एक साथ खा ली थी.
ये भी पढ़ें :- आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई है, दाम लगाओ और काम कराओः गौरव भाटिया
पिछले साल 20 मार्च को हुई थी बच्ची की मौत : परिजनों ने पास के ही डॉक्टर से प्रभजीत को दवा दिलवाई जिसके बाद उसे थोड़ा आराम हो गया लेकिन 19 मार्च 2021 को फिर से एक बार उल्टी होने लगी और दस्त में खून आने लगा. परिजन आनन-फानन में बेटी को लेकर अस्पताल गई जहां पर उसे भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 20 मार्च 2021 को बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि क्लास टीचर ने बिना कुछ बताए बच्ची को 13 आयरन की गोलियां दे दीं, जिन्हें बच्ची एक साथ निकल गई. जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई. परिजन क्लास टीचर और प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. पुलिस ने करीब पौने दो साल बाद मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :-500 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, 26 हुए गिरफ्तार