नई दिल्ली: आजादपुर मंडी के पास एक गाजर से भरा ट्रक सड़क पर टायर फटने के कारण पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और ड्राइवर सहित ट्रक का मालिक भी सुरक्षित है. ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक पलटने के कारण लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने की कोशिश शुरू की और करीब 2 घण्टे बाद ट्राफिक सुचारू रूप से चल सका.
जाम में फंसे रहे लोग
राजधानी दिल्ली की जीटी करनाल रोड पर आजादपुर मंडी के पास गाजर से भरा हुआ ट्रक का टायर फटने की वजह से संतुलन खो बैठा और सड़क पर ही पलट गया. जिसके चलते ट्रक में भरी हुई गाजर सड़क पर फैल गई. हालांकि ट्रक पलटने से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. लेकिन सड़क पर लंबा लग गया, जिसे मौके पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटवाया.
पहले भी कई बार हो चुके है सड़क हादसे
आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी है और यहां दिन और रात फल और सब्जी से भरी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है .जिसके कारण किस रोड पर हैवी ट्रेफिक भी रहता है. इस सड़क पर ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई गाड़ी टायर फटने के कारण पलटी हो ,पहले भी इस तरीके के हादसे होते रहे हैं .जाम की समस्या भी यहां लगातार बनी रहती है और प्रशासन को भी इस बारे में पूरी जानकारी है ,लेकिन अभी तक यहां लगने वाले ट्रैफिक को कम करने के लिए कोई भी सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं.