ETV Bharat / state

देखिए सरकार! रिंग रोड के चौड़ीकरण के बाद भी नहीं लगा बस शेल्टर - etv bharat hindi

बस शेल्टर को 150 मीटर आगे से उखाड़ कर रिंगरोड पर बन रहे फुटओवर ब्रिज के पास लगाना था. सड़क चौड़ीकरण के काम के बाद भी अभी तक ये बस शेल्टर फुटपाथ पर ही पड़ा है.

बस शेल्टर etv bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कई महीनों से बाहरी रिंगरोड को चौड़ा करने के काम चल रहा है. अब रिंगरोड के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है. महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क से उखाड़े हुए बस शेल्टर को अभी तक वापस नहीं लगाया गया है. इलाके के शरारती और असामाजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर की दिशा और दशा दोनों ही खराब कर दी.

सड़क पर पड़ा है लावारिस बस शेल्टर

बाहरी रिंगरोड पर पड़ा है बस शेल्टर
बाहरी रिंगरोड पर एक बस शेल्टर करीब छह महीनों से पड़ा हुआ है. सड़क के चौड़ीकरण से पहले इसे यहां पर लाकर रखा गया था. तब ये बेहद ही अच्छी स्थिति में था, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ इलाके के शरारती और असामाजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर को काफी नुकसान पहुंचाया है.

सड़क चौड़ीकरण के साथ ही यहां दिल्ली सरकार के और भी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिन्हें देखने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी साइट पर भी आते हैं. किसी मंत्री और न ही किसी अधिकारी की नजर इस बस शेल्टर पर पड़ती है.

बस शेल्टर को 150 मीटर आगे से उखाड़ कर रिंगरोड पर बन रहे फुटओवर ब्रिज के पास लगाना था लेकिन अब सड़क का चौड़ीकरण और फुटओवर ब्रिज बनने का काम पूरा हो गया. फुटपाथ पर पड़ा बस शेल्टर जिसे यहां पर लगाया जाना था लेकिन अभी तक नहीं लगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कई महीनों से बाहरी रिंगरोड को चौड़ा करने के काम चल रहा है. अब रिंगरोड के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है. महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क से उखाड़े हुए बस शेल्टर को अभी तक वापस नहीं लगाया गया है. इलाके के शरारती और असामाजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर की दिशा और दशा दोनों ही खराब कर दी.

सड़क पर पड़ा है लावारिस बस शेल्टर

बाहरी रिंगरोड पर पड़ा है बस शेल्टर
बाहरी रिंगरोड पर एक बस शेल्टर करीब छह महीनों से पड़ा हुआ है. सड़क के चौड़ीकरण से पहले इसे यहां पर लाकर रखा गया था. तब ये बेहद ही अच्छी स्थिति में था, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ इलाके के शरारती और असामाजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर को काफी नुकसान पहुंचाया है.

सड़क चौड़ीकरण के साथ ही यहां दिल्ली सरकार के और भी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिन्हें देखने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी साइट पर भी आते हैं. किसी मंत्री और न ही किसी अधिकारी की नजर इस बस शेल्टर पर पड़ती है.

बस शेल्टर को 150 मीटर आगे से उखाड़ कर रिंगरोड पर बन रहे फुटओवर ब्रिज के पास लगाना था लेकिन अब सड़क का चौड़ीकरण और फुटओवर ब्रिज बनने का काम पूरा हो गया. फुटपाथ पर पड़ा बस शेल्टर जिसे यहां पर लगाया जाना था लेकिन अभी तक नहीं लगा.

Intro:northwest delhi,

location - jahangir puri outer ring road..

बाईट - स्थानीय दुकानदार के साथ वॉक थ्रू ।

स्टोरी-- दिल्ली में पिछले कई महीनों से बाहरी रिंगरोड को चौड़ा करने के काम चल रहा । अब फिलहाल रिंगरोड के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है । महीनों बीत जाने के बाद भी सडक से उखाड़े हुए बस शेल्टर को अभीतक लगाया नही गया है । इलाके के शरारती ओर असामाजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर की दिशा और दशा दोनों ही खराब कर दी ।



Body:बदहाल स्तिथि में बहारी रिंगरोड पर पड़ा ये बस शेल्टर इसी तरह करीब छह महीनों से पड़ा हुआ है । सड़क के चौड़ीकरण से पहले जब इसे यहां पर लाकर रखा गया था बेहद ही अच्छी स्तिथि में था । लेकिन समय बीतने के साथ साथ इलाके के शरारती और असमजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर को काफी नुकशान पहुंचाया है । जिसके बाद न तो इसके ऊपर छटबोर न ही बैठने के लिए सीट है । सड़क चौड़ीकरण के साथ ही यहां पर दिल्ली सरकार और ओर भी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है जिन्हें देखने के दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी साइट पर भी आते है । लेकिन न तो किसी मंत्री और न ही किसी अधिकारी की नजर इस बस शेल्टर पर पड़ी । जिसको इलाके के शरारती और असमजिक तत्व के लोगों ने बस शेल्टर को काफी नुकशान पहुंचाया है । लेकिन अधिकारियों की नजर इसपर पड़ी होती तो बस शेल्टर की ऐसी हालत नही होती और सरकारी संपत्ति को नुकशान पहुंचने संबंधित शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में भी की गई होती ।


Conclusion:आलम ये है कि करीब एक साल पहले सड़क के चौड़ीकरण के काम दौरान इस बस शेल्टर को 150 मीटर आगे से उखाड़ कर रिंगरोड पर बन रहे फुटओवर ब्रिज के पास लगाना था लेकिन अब सड़क का चौड़ीकरण और फुटओवर ब्रिज बनने का काम पूरा हो गया । फुटपाथ पर पड़ा बस शेल्टर जिसे यहां पर लगाया जाना था अभीतक बदहाल स्तिथि के पड़ा हुआ है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.