नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा डेरी रेड लाइट के बीच सोमवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें तीन से चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मुकरबा चौक की तरफ से आने वाली आरटीवी बस जैसे मुकरबा चौक पार करके भलस्वा रेड लाइट के पास पहुंची, ड्राइवर उस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन खड़ी थी, उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और बस की खिड़की का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. करीब 3 से 4 यात्रियों को चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. एक युवती को गंभीर चोट आई है. जिसका इलाज जारी है.
गलत तरीके से चलती हैं बसेंः घटना के बाद लोगों ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर आरटीवी बसें बेलगाम तरीके से चलती है. कई बार इनकी चपेट में आकर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया कि नियंत्रण खो कर बस क्षतिग्रस्त हुई और इसमें बैठे यात्रियों को भी नुकसान हुआ है. जिस बस का आज एक्सीडेंट हुआ वह पीरागढ़ी से नत्थूपुरा रूट की आरटीवी बस है. जब यह बसवा रेड लाइट के पास पहुंचने वाली थी तभी फुटओवर ब्रिज के पास अचानक ब्रेक मारा और बस पलट गई.