ETV Bharat / state

दिल्ली में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, तीन राउंड चली गोलियां - पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद मे गोलियां चल गई

दिल्ली के केशवपुरम इलाके में पटाखे जलाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इसमें गोलियां चल गई. जिसमें एक महिला सहित 3 को गोली लग गई. सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Bullets fired in controversy over burning of firecrackers in Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में बीती रात दीपावली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. केशवपुरम थाना इलाके के त्री नगर में भी पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पटाखे जलाने से मना किया.

पड़ोसियों का कहना है कि बच्चों के पटाखे जलाने से उन्हें परेशानी थी. इसी बात को लेकर सड़क पर पटाखे जला रहे कुछ लोगों से पड़ोस में रहने वाले युवक का विवाद शुरू हुआ. विवाद देखते-देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. उनके बीच हाथापाई शुरू हुई और फिर आरोपी ने 3 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दिल्ली में पटाखा जलाने को लेकर हुआ विवाद

घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी ने इलाके में अपना खौफ बनाने के लिए गोली चलाई. इससे पहले भी आरोपी कई लोगों को गोली मारने की धमकी दे चुका है.

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी (firecrackers burst even after ban in Delhi) की गई. इस दौरान न तो कहीं पुलिस दिखी और न ही कोई सरकारी एजेंसी ही दिखी, जबकि पिछले दो दिन से दिल्ली एनसीआर की हवा प्रदूषण के कारण खराब है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में बीती रात दीपावली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. केशवपुरम थाना इलाके के त्री नगर में भी पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पटाखे जलाने से मना किया.

पड़ोसियों का कहना है कि बच्चों के पटाखे जलाने से उन्हें परेशानी थी. इसी बात को लेकर सड़क पर पटाखे जला रहे कुछ लोगों से पड़ोस में रहने वाले युवक का विवाद शुरू हुआ. विवाद देखते-देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. उनके बीच हाथापाई शुरू हुई और फिर आरोपी ने 3 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दिल्ली में पटाखा जलाने को लेकर हुआ विवाद

घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी ने इलाके में अपना खौफ बनाने के लिए गोली चलाई. इससे पहले भी आरोपी कई लोगों को गोली मारने की धमकी दे चुका है.

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी (firecrackers burst even after ban in Delhi) की गई. इस दौरान न तो कहीं पुलिस दिखी और न ही कोई सरकारी एजेंसी ही दिखी, जबकि पिछले दो दिन से दिल्ली एनसीआर की हवा प्रदूषण के कारण खराब है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.