नई दिल्ली : खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली के रोहिणी इलाके में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने इस प्रतियोगिता की जमकर प्रशंसा की. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में आज खेलों का स्तर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है.
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कई कार्यक्रम चला रही है, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि आज कोई भी प्रतिभाशाली बच्चा हो उसको सरकार की तरफ से हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि अब कौने-कौने में खेलो इंडिया के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Tribal Festival : दिल्ली में बिक रही 100 रुपये में एक कप चीटियां, जानें इसके पीछे की वजह
दरअसल, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-3 स्थित M2K सिनेमा के पास रविवार को प्रोफेशनल बॉक्सिंग काउंसिल के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप की खासियत यह रही कि यहां जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान बॉक्सिंग रिंग में मनोरंजन के भी कई पल देखने को मिले. इस दौरान रिंग में खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया और तिरंगा लहराया.
इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मुख्य मकसद था खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ावा देना, ताकि खिलाड़ी देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार, समाज और गांव का नाम रोशन कर सके.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे