नई दिल्ली: पूरे देश में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर अलग-अलग तरीके से लोग कार्यक्रम रखकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं. दिल्ली की नरेला विधानसभा के टिकरी गांव में भी शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें डेढ़ सौ लोगों ने रक्तदान करके जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रण लिया.
शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
आज पूरे देश में शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस अवसर पर नरेला विधानसभा क्षेत्र के टिकरी गांव में सोमवार को शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया. शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड नामक एक संस्था पिछले करीब 16 सालों से लगातार भगत सिंह के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस साल भी संस्था की ओर से नरेला विधानसभा क्षेत्र के टिकरी गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया.
जरूरतमंदों की मदद
इस दौरान शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण शहीद संस्था ने हालात को समझते हुए रक्तदान कैंप लगाया है. हर साल भगत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं या फिर जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है.
एम्स अस्पताल से डॉक्टर की टीम शामिल
इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बुलाई गई. दिल्ली एम्स अस्पताल की टीम को यहां रक्तदान शिविर में लोगों की जांच के लिए बुलाया गया था. जिन्होंने लोगों की पहले अच्छे से जांच की. उसके बाद ही लोगों का खून लिया गया. शिविर में करीब 150 लोगों ने रक्तदान करके इस कैंप को संपूर्ण किया.