नई दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के पोस्टर फाड़े और साथ ही 'काम नहीं तो पोस्टर नहीं' के नारे लगाये.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने इलाके में केजरीवाल का एक भी पोस्टर नहीं लगने देंगे.
'केजरीवाल दिल्ली में प्रदूषण कम करने का कर रहे झूठा प्रचार'
आदर्श नगर विधानसभा के धीरपुर मंडल बीजेपी अध्यक्ष सुमित यादव की अगुवाई में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर निकले और इलाके में दीवारों पर चिपके हुए दिल्ली सरकार केजरीवाल के पोस्टर फाड़ दिये.
उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि काम तो कुछ करना नहीं है. इनको बस पोस्टर के माध्यम से दिल्ली की भोली-भाली जनता को गुमराह करना है. उनका कहना है कि केजरीवाल की ओर से आजकल लगभग सभी अखबारों में कई-कई पेज के विज्ञापन होते हैं. जिसमें उनकी ओर से झूठा प्रचार किया जा रहा है कि हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया है.
'अपने इलाके में एक भी पोस्टर नहीं लगने देंगे'
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि केजरीवाल जरा बताएं कि उन्होंने किस प्रकार से दिल्ली में प्रदूषण कम किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो अपने मंडल में इनका एक भी झूठा पोस्टर नहीं लगने देंगे और उनकी गलतियों के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे.
पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
जैसे-जैसे राजधानी दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने में भी जुट गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी भी किसी से पीछे नहीं है. और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती.
यही वजह है कि जब प्रदूषण कम करने की बात मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही तो इनके इन दावों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एतराज जताते हुए दीवारों पर चिपके हुए पोस्टर को फाड़ दिया.