दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नरेला में 80 करोड़ की लागत से 25 कॉलोनियों के विकास कार्य का उद्घाटन करने आए थे. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के सामने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. केजरीवाल के आने की सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहले से ही थी.
गाड़ी के सामने लेटकर जताया विरोध
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प पुलिस से भी हुई. रोहिणी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने केजरीवाल की गाड़ी के आगे लेटकर विरोध जताया. बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाया तब जाकर केजरीवाल उद्घाटन समारोह में पहुंचे.