नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ और वार्ड नंबर 20 समयपुर बादली से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री दीपक चौधरी ने जीत हासिल की. जीत के बाद वह अपने समर्थकों के साथ बाहर निकली, जहां उनके चेहरे की मुस्कान यह साफ कर रही थी कि उन्हें जनता ने भरपूर समर्थन दिया.
उन्होंने बोला कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की, भारतीय जनता पार्टी की और संगठन की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरीके से वार्ड के समस्या का समाधान करने के लिए काम करती रहेंगी.
बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 से मुनेश राहुल शर्मा की हुई जीत
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 से मुनेश राहुल शर्मा की जीत हुई है. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काउंटिंग सेंटर पर जश्न मनाते दिखाई दिए. जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल और फूलों के साथ मुनेश राहुल शर्मा का स्वागत किया.
दरअसल, यहां मनीष राहुल शर्मा की चुनावी लड़ाई सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी की उर्मिला राणा के साथ थी, जो पिछले कार्यकाल में निगम पार्षद भी रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार कई वार्डों में जीत हासिल कर चुकी है, उन्हीं में से एक वार्ड नंबर 7 है. जहां पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर सी दौड़ गई.
कुल मिलाकर इस जीत को मनोज शर्मा ने जनता की जीत बताया और उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप