ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की पत्नी बनी ठक-ठक गैंग का शिकार, पर्स लेकर भागे बदमाश

ठक-ठक गैंग लगातार लोगों से लूटपाट और चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस बार इस गैंग ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा गुप्ता को अपना निशाना बनाया है.

बीजेपी नेता की पत्नी बनी के साथ लूटपाट
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 2:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठक-ठक गैंग लगातार लोगों से लूटपाट और चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस बार इस गैंग ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा गुप्ता को अपना निशाना बनाया है.

आरोप है कि मंडी हाउस में बदमाशों ने उनकी गाड़ी से बैग की चोरी कर ली. उनकी शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी डॉ. शोभा विजेंद्र गुप्ता संपूर्णा एनजीओ चलाती हैं. सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह पंडारा पार्क स्थित अपने घर से रोहिणी सेक्टर 9 स्थित ऑफिस जा रही थीं. कार में उनके साथ उनका सहयोगी रविन्द्र भी था और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. जब गाड़ी मंडी हाउस के पास पहुंची तो स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें बताया कि बोनट पर कुछ गिरा हुआ है. जिसके बाद ड्राइवर ने सड़क किनारे गाड़ी रोकी.

बीजेपी नेता की पत्नी बनी के साथ लूटपाट

कार में सवार रविंद्र बोनट को देखने के लिए नीचे उतरा तो उन्होंने देखा कि कुछ ज्वलनशील पदार्थ गिरा हुआ है. इसी दौरान बाइक पर दो लड़के आए और उन्होंने रविंद्र को बातों में फंसा लिया और शोभा भी गाड़ी से नीचे उतर गई.

तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने गेट खोलकर उनका बैग उठा लिया और उनका बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में उनके घर और ऑफिस की चाबियां, नकदी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस के अनुसार ये चोरी ठक-ठक गैंग ने की है. उन्होंने बोनट पर ज्वलनशील पदार्थ डाल रखा था, जिसकी वजह से गाड़ी में सवार लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठक-ठक गैंग लगातार लोगों से लूटपाट और चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस बार इस गैंग ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा गुप्ता को अपना निशाना बनाया है.

आरोप है कि मंडी हाउस में बदमाशों ने उनकी गाड़ी से बैग की चोरी कर ली. उनकी शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी डॉ. शोभा विजेंद्र गुप्ता संपूर्णा एनजीओ चलाती हैं. सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह पंडारा पार्क स्थित अपने घर से रोहिणी सेक्टर 9 स्थित ऑफिस जा रही थीं. कार में उनके साथ उनका सहयोगी रविन्द्र भी था और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. जब गाड़ी मंडी हाउस के पास पहुंची तो स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें बताया कि बोनट पर कुछ गिरा हुआ है. जिसके बाद ड्राइवर ने सड़क किनारे गाड़ी रोकी.

बीजेपी नेता की पत्नी बनी के साथ लूटपाट

कार में सवार रविंद्र बोनट को देखने के लिए नीचे उतरा तो उन्होंने देखा कि कुछ ज्वलनशील पदार्थ गिरा हुआ है. इसी दौरान बाइक पर दो लड़के आए और उन्होंने रविंद्र को बातों में फंसा लिया और शोभा भी गाड़ी से नीचे उतर गई.

तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने गेट खोलकर उनका बैग उठा लिया और उनका बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में उनके घर और ऑफिस की चाबियां, नकदी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस के अनुसार ये चोरी ठक-ठक गैंग ने की है. उन्होंने बोनट पर ज्वलनशील पदार्थ डाल रखा था, जिसकी वजह से गाड़ी में सवार लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

Intro:नई दिल्ली
नई दिल्ली इलाके में ठक-ठक गैंग लगातर लोगों को निशाना बना रहा है. ताजा वारदात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा गुप्ता के साथ हुई. मंडी हाउस पर बदमाशों ने उनका ध्यान बंटाकर गाड़ी में रखा बैग चोरी कर लिया. उनकी शिकायत पर बराखम्बा थाने में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


Body:जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी डॉ शोभा विजेंद्र गुप्ता संपूर्णा एनजीओ चलाती हैं. सोमवार सुबह लगभग 10 बजे वह पंडारा पार्क स्थित अपने घर से रोहिणी सेक्टर 9 स्थित ऑफिस जा रही थीं. कार में उनके साथ उनका सहयोगी रविन्द्र था जबकि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. मंडी हाउस के पास पहुंची तो स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें बताया कि बोनट पर कुछ गिरा हुआ है. ड्राइवर ने सड़क किनारे गाड़ी रोकी.


ध्यान बंटाकर गाड़ी में रखा बैग चुराया

कार में सवार रविन्द्र बोनट को देखने के लिए नीचे उतर गया. उन्होंने देखा कि कुछ ज्वलनशील पदार्थ गिरा हुआ है. उसी दौरान बाइक पर दो लड़के आए और उन्होंने रविंद्र को बातों में लगा लिया. उसी दौरान शोभा विजेंद्र गुप्ता गाड़ी से नीचे उतरी. तभी वहां पर बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने गेट खोल कर उनका बैग उठा लिया. यह बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में उनके घर और ऑफिस की चाबियां, नकदी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे.






Conclusion:बराखम्बा पुलिस कर रही जांच
उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को कॉल कर दी. पुलिस के अनुसार यह वारदात ठक-ठक गैंग द्वारा की गई है. उन्होंने बोनट पर ज्वलनशील पदार्थ डाल रखा था, जिसकी वजह से गाड़ी में सवार लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.