नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों से जरूरतमंदों की सेवा में जुटे बुराड़ी इलाके से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी गोपाल झा ने निजी सहायता कार्यक्रम का समापन किया. उन्होंने जरूरतमंदों को अपने घर के पास ही बुलाकर सभी को सूखा राशन दिया और उन्हें बताया कि अब वह निजी सहायता के इस कार्यक्रम को समाप्त कर रहे हैं, लेकिन लोगों की मदद का सिलसिला जारी रहेगा. और सरकार के जरिए जो योजनाएं जरूरतमंदों के लिए बनाई गई है, उसके जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिले, इसके लिए वह सभी की सहायता करते रहेंगे.
आर्थिक समस्या के चलते बंद
जिस दिन से देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, उसके बाद से ही बुराड़ी इलाके में जरूरतमंद लोगों को पका हुआ खाना और सूखा राशन पहुंचाने के काम में लगे हुए भाजपा नेता गोपाल झा ने आखिरकार निजी सहायता के सिलसिले को रोकने का फैसला लिया. लेकिन आज अंतिम दिन भी उन्होंने अपने घर के नजदीक ही जरूरतमंद लोगों को बुलाया और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को बैठाकर सूखा राशन वितरित किया और सभी को इस बात की जानकारी दी कि वह अब आर्थिक समस्याओं के चलते लोगों की सहायता करने के सिलसिले को आगे जारी नहीं रख पाएंगे.
लोगों की करते रहेंगे सहायता
गोपाल झा का कहना है कि वह आर्थिक समस्याओं के चलते अपने निजी सहायता के इस फैसले को रोक रहे हैं. लेकिन सरकार के जरिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, वह लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे, उसके लिए वह सभी की सहायता करते रहेंगे. चाहे वह लेबर कार्ड बनाने की बात हो या फिर सरकार के किसी अन्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का सिलसिला हो. वह उनकी सहायता में तत्पर लगे रहेंगे और कोशिश करेंगे कि सरकारी सहायता के जरिए लोगों की मदद करते रहे.