नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के पार्षद विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार पर जमकर बरसते हुए राजधानी दिल्ली में इस आपातकाल के दौरान जनता को हो रही असुविधा के लिए सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपातकाल में दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था देखने को मिली है. उसकी वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में अरविंद केजरीवाल की सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है.
ये भी पढ़ें:-विपिन मल्होत्रा ने लोगों को बांटा भोजन, पीएम के लंबी उम्र की कामना की
पहले दिल्ली सरकार जहां राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मैनेजमेंट ठीक तरीके से नहीं कर पाई और दिल्ली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अभी यही हालात वैक्सीन को लेकर है. केंद्र सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन लगातार भेजी जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार उसे मैनेज नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें:-नॉर्थ MCD के पार्षद बोले- निगम के हाथ रोक रही केजरीवाल सरकार
जिसकी वजह से आज दिल्ली की जनता परेशान हो रही है. वहीं निगम के 64 टीकाकरण केंद्रों में से सिर्फ 40 टीकाकरण केंद्र ही वर्तमान समय में चल रहे हैं. 24 टीकाकरण केंद्र दिल्ली सरकार ने जानबूझकर अपनी राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिए हैं.