नई दिल्ली: बीजेपी को अपनी परंपरागत शालीमार बाग की सीट पर प्रत्याशी को समर्थन मिल रहा है. भाजपा प्रत्याशी सुरभि जाजू अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि वो चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. एक साल में ही बीते हुए चार साल का काम करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के रोड शो से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
जीत को लेकर आश्वस्त भाजपा प्रत्याशी
दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव को लेकर इन दिनों सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी बीच ईटीवी भारत के रिपोर्टर अनूप शर्मा से बातचीत के दौरान शालीमार बाग वार्ड नंबर 62 से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रही सुरभि जाजू ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए रोड शो से शालीमार बाग की सीट पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि केजरीवाल जब रोड शो के दौरान शालीमार बाग में आए थे तो उन्होंने स्थानीय लोगों से कोई बातचीत नहीं की थी और न ही समस्याओं को सुना था.
पूर्व पार्षद स्वर्गीय रेनू जाजू ने अपने कार्यकाल में शालीमार बाग के विकास के लिए कई काम कराएं और जो काम बच गए थे या फिर अधूरे रह गए थे. उन्हें मैं अपने आगे आने वाले कार्यकाल में पूरा करूंगी और शालीमार बाग की जनता को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करूंगी.
शालीमार बाग की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की समस्या है, जिसके ऊपर बात करते हुए भाजपा की प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले इसी समस्या का समाधान करते हुए शालीमार बाग के रुके हुए पार्किंग प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा और जनता को राहत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- आप पार्षदों ने साधा भाजपा पर निशाना, टाउन वेंडिंग कमिटी की नीति पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव: कांग्रेस सुनी रही दिल्ली दंगों की कहानी, आप को बता रही जिम्मेदार
पूर्व पार्षद की पुत्रवधू लड़ रही हैं चुनाव
पूर्व पार्षद रेनू जाजू की आकस्मिक मृत्यु के बाद भाजपा ने उनकी ही पुत्रवधू को इस सीट से मैदान में उतारा है. शालीमार बाग में हो रहे उपचुनाव के प्रचार में सुरभि जाजू को जनता का समर्थन भी मिल रहा है. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता राजकुमार भाटिया, तिलक राज कटारिया के साथ खुद अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी सुरभि जाजू के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.