दिल्ली: दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में आम आदमी पार्टी के कई संस्थापक सदस्य और पूर्व प्रमुख पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ली. इसमें ‘AAP’ के संस्थापक सदस्य एडवोकेट मनोज धिरयान, सार्वजनिक शिकायत निगरानी प्रणाली PGMS सेल के संयोजक और सलाहकार उधम सिंह और पूर्व जिला सचिव यशपाल शर्मा शामिल हैं. सभी नेताओं को माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया.
वहीं, दिल्ली और गोवा शिवसेना के मुख्य समन्वयक अंशुमान जोशी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार समाप्ति की बात को लेकर सत्ता में आई थी, लेकिन आज दिल्ली में सभी आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल है और उन्हें उखाड़ फेंकने का काम दिल्ली में शिवसेना करेगी.
दिल्ली में ऑटो यूनियन के महासचिव वीरेंद्र सोनी ने कहा कि ऑटो वालों ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार लाई है. ये सरकार भ्रष्टाचारी हो गई है और ऑटो चालकों के साथ अन्याय कर रही है. इसलिए सभी ऑटो चालक शिवसेना के साथ हैं.
समारोह के दौरान शिवसेना के वरिष्ठ नेता आनंदराव अडसुल ने कहा कि दिल्ली के दिग्गज नेता अब हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और यह राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण क्षण है. शिवसेना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी और सत्तारूढ़ दल के सभी कुकर्मों को उजागर करेगी. साथ ही सितंबर के अंत तक पार्टी लोगों की मुख्य समस्याओं की पहचान कर जल्द से जल्द समाधान करेगी. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली इकाई के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.