नई दिल्ली: राजधानी की बवाना थाना पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है, जिसने बीते दिनों बवाना इलाके से ही एक लड़की का अपहरण किया था. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. पुलिस को यह सूचना मिली कि वह हरदोई में ही उस लड़की को अपहरण करके ले गया है. एएसआई गौतम सोनी के साथ एक टीम हरदोई रवाना की गई, जहां से पुलिस ने अपहरण की गई लड़की को छुड़ा कर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है.
बता दें कि बवाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक लड़की को बवाना इलाके से अगवा किया गया है. इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पीड़ित लड़की को भी छुड़ाने में भी कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है