नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्ट्री मालिक ने कंपनी के एक कर्मचारी पर पैसे लेकर फरार होने का मामला दर्ज कराया है. फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने फैक्ट्री में काम करने वाले एक नौकर सेवक अमित को बैंक में 44 लाख 50 हजार रुपये जमा करने के लिए भेजा था, लेकिन उसने पैसे जमा नहीं कराए बल्कि पैसे लेकर भाग गया. उनकी शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़े:-एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पुलिस टीम द्वारा निगरानी बढ़ाई गई और संभावित ठिकानों जैसे हरिद्वार और उसके मूल ठिकानों पर छापे मारे गए लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आखिकार आरोपी अमित को यूपी के शामली से गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने अमित के पास से ठगी की रकम में से 36.57 लाख रुपये, बोलेरो कार और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया. पूछताछ पर आरोपी अमित ने खुलासा किया कि वह प्रेमिका के साथ एक शानदार जीवन जीना चाहता था. उसी के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.