ETV Bharat / state

बैंक वालों ने मकान के अंदर करीब 50 लोगों को किया सील, देखें Video

मकान के मालिक की माने तो सुबह करीब 10 बजे एक निजी बैंक के कर्मचारी करीब 20-22 बाउंसर्स और कुछ पुलिसवालों के साथ आए और मकान को बाहर से सील कर दिया.

author img

By

Published : May 16, 2019, 11:59 PM IST

Updated : May 17, 2019, 11:41 AM IST

बैंक ने निर्माणाधीन मकान को किया सील

नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी इलाके के सेक्टर-26 में बने एक निर्माणाधीन मकान को बैंक ने सील कर दिया है. सीलिंग के समय मकान के अंदर बच्चों और महिलाओं समेत करीब 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

बैंक ने निर्माणाधीन मकान को किया सील

आरोप है कि बैंक वालों ने अवैध तरीके से मकान को सील किया है. वहीं गुरुवार सुबह से ही देर शाम तक बच्चे और महिलाएं मकान में भूखे-प्यासे मदद की गुहार लगाते रहे. आरोप ये भी है कि कई बार पुलिस को मदद के लिए कॉल की गई लेकिन वो नहीं आए. वहीं जब इस मामले में मीडिया ने हस्तक्षेप किया तो इलाके के एसएचओ और एसीपी ने दमकल की सहायता से घर में फंसे लोगों को सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला.

बैंक वालों ने अवैध तरीके से किया सील
दरअसल यह मकान बैंक के द्वारा सुबह ही बंद दिया गया था. वहीं मकान के मालिक की माने तो सुबह करीब 10 बजे एक निजी बैंक के कर्मचारी करीब 20-22 बाउंसर्स और कुछ पुलिसवालों के साथ आए और मकान को बाहर से सील कर दिया. जबकि इस मकान में काम चल रहा था, साथ ही काम करने वाले सभी लोगों को परिवार सहित ही बैंक वालों ने उन्हें भी बंद कर दिया.

बैंक ने निर्माणाधीन मकान को किया सील

50 से ज्यादा लोग मकान में बंद रहे
वहीं मालिक का आरोप है कि इस प्रॉपर्टी पर किसी ने कोई झूठा लोन आदि लिया है, जो उनकी जानकारी में नहीं है. आज बैंक के लोगों ने दादागिरी के साथ गैरकानूनी तरीके से इसे सील कर दिया. वहीं काम कर रहे लोगों को भी बाहर तक नहीं निकलने दिया. जिसके बाद कई बार100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन कोई भी मदद को नहीं आया. इसलिए करीब 50 से ज्यादा लोग सुबह से लेकर शाम तक बंद रहें.

नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी इलाके के सेक्टर-26 में बने एक निर्माणाधीन मकान को बैंक ने सील कर दिया है. सीलिंग के समय मकान के अंदर बच्चों और महिलाओं समेत करीब 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

बैंक ने निर्माणाधीन मकान को किया सील

आरोप है कि बैंक वालों ने अवैध तरीके से मकान को सील किया है. वहीं गुरुवार सुबह से ही देर शाम तक बच्चे और महिलाएं मकान में भूखे-प्यासे मदद की गुहार लगाते रहे. आरोप ये भी है कि कई बार पुलिस को मदद के लिए कॉल की गई लेकिन वो नहीं आए. वहीं जब इस मामले में मीडिया ने हस्तक्षेप किया तो इलाके के एसएचओ और एसीपी ने दमकल की सहायता से घर में फंसे लोगों को सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला.

बैंक वालों ने अवैध तरीके से किया सील
दरअसल यह मकान बैंक के द्वारा सुबह ही बंद दिया गया था. वहीं मकान के मालिक की माने तो सुबह करीब 10 बजे एक निजी बैंक के कर्मचारी करीब 20-22 बाउंसर्स और कुछ पुलिसवालों के साथ आए और मकान को बाहर से सील कर दिया. जबकि इस मकान में काम चल रहा था, साथ ही काम करने वाले सभी लोगों को परिवार सहित ही बैंक वालों ने उन्हें भी बंद कर दिया.

बैंक ने निर्माणाधीन मकान को किया सील

50 से ज्यादा लोग मकान में बंद रहे
वहीं मालिक का आरोप है कि इस प्रॉपर्टी पर किसी ने कोई झूठा लोन आदि लिया है, जो उनकी जानकारी में नहीं है. आज बैंक के लोगों ने दादागिरी के साथ गैरकानूनी तरीके से इसे सील कर दिया. वहीं काम कर रहे लोगों को भी बाहर तक नहीं निकलने दिया. जिसके बाद कई बार100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन कोई भी मदद को नहीं आया. इसलिए करीब 50 से ज्यादा लोग सुबह से लेकर शाम तक बंद रहें.

Northwest delhi,

Location -- Rohini..

feed.. ftp.. 16 May. Rohini story

दिल्ली के रोहिणी के निर्माणाधीन मकान को बैंक ने किया सील, 

मकान में काम कर रहे करीब 50 लोगो को भी किया बंद, 

मीडिया के हस्तक्षेप बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन।

स्टोरी... दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 26 में निर्माणाधीन मकान को बैंक ने किया सील, मकान के अंदर बच्चों और महिलाओं समेत करीब 50 से ज्यादा लोगो को भी सील लगाकर किया बंद, बैंक ने मकान पर लगाई थी सील,  सुबह से बच्चे और महिलाएं मकान में भूखे प्यासे लगा रहे थे मदद की गुहार, कई बार पुलिस को कॉल करने के बाद भी नही आई पुलिस, मीडिया के हस्तक्षेप के बाद इलाके के sho ओर acp ने दमकल की सहायता से घर के अंदर फंसे लोगों निकाला बाहर, सुबह से ही मकान में बंद थे लोग। पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ लोगो की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।

घर के मैन गेट पर ताला पड़ा है और उस पर सील लगी हुई है साथ ही इस मकान में महिलाएं और बच्चे सुबह से अंदर ही बंद हैं, और मदद की गुहार लगा रहे हैं, अगर इस मकान के मालिक की माने तो आज सुबह करीब 10 बजे एक निजी बैंक के कर्मचारी करीब 20-22 बाउंसर्स और कुछ पुलिसवालों के साथ आये और मकान को बाहर से सील कर दिया, जबकि इस मकान में अंदर काम चल रहा है, साथ ही काम करने वाली लेबरो का परिवार भी यहीं रह रहा था,कान मालिक का आरोप है कि इस प्रोपर्टी पर किसी ने कोई झूठा लोन आदि लिया है जो उनकी जानकारी में नही ओर आज बैंक के लोगो ने दादागिरी के साथ गरक़ानूनी तरीके से यहाँ सील लगा दी और काम कर रहे लोगो को बाहर तक नही निकलने दिया और उन्हें भी अंदर बन्द कर सील लगाकर चले गए। जिसके बाद का8 बार 100न. पर पुलिस को सूचना दी गयी, इलाके के sho, समेत आलाधिकारियों तक को इस बाबत सारी जानकारी ढ़ी गयी पर कोई मदद के लिए नही आया। और करीब 50 लोग जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल है सुबह से लेकर शाम तक बंद रहे।

बाईट :- मकान मालिक (नीली टी- शर्ट में)

जब अंदर फँसे भूखे प्यासे लोगो को पुलिस कोई के बार काल करने पर भी कोई मदद नही मिली तो उन्होंने मीडिया से संपर्क किया जिसके बाद मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कैमरा देखकर पुलिस को होश आया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद सीढ़ी लगाकर लोगो को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक अंदर फंसे और स्थानीय लोगो के सब्र का बांध टूट गया और लोगो ने पुलिस के खिलाफ जानकर नारेबाजी की। (नारेबाजी के शॉट्स) 

बाईट :- मकान में अंदर फंसी महिलाएं और बच्चे।

बरहाल जैसे तैसे कर अंदर फंसे लोगों को मिडाय के हस्तक्षेप के बाद बाहर तो निकाल लिया गया। अब मकान को सील करने का कारण चाहे जो भी हो लेकिन जिस तरह से घर के अंदर लोगो को ही बंद कर दिया गया वो पूरी तरह से गलत तो है ही और गरक़ानूनी भी हैं। ऐसे में बैंक पर इस तरह की कार्यवाही के लिए सम्बंधित बैंक पर कार्यवाही होना चाहिए। साथ ही इस घटना में पुलिस की कार्यशैली पर पर तो सवाल खड़े होते हैं। और बैंक के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी कटघरे में आ कर खड़ा हो गया है।

Amit Tyagi etv bharat delhi.. 

8588860035
Last Updated : May 17, 2019, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.