नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शनिवार को बालक राम हॉस्पिटल को कोविड मरीजों के लिए समर्पित कर दिया है, जिसकी शुरुआत 25 बेडों के साथ की गई है, जिसे 3-4 दिनों में 100 बेडों तक ले जाने का लक्ष्य है. इस दौरान महापौर जयप्रकाश और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया. जयप्रकाश ने कहा कि नगर निगम बिना दिल्ली सरकार की मदद के जनता के लिए काम कर रहा है.
निगम के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं
महापौर जयप्रकाश ने कहा कि पिछले 25 दिन में उतरी दिल्ली नगर निगम ने तीन कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाए हैं. अब निगमों के हॉस्पिटल में लगभग 500 बेड Covid19 संक्रमण से लड़ने के लिए उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के अस्पतालों में आज तक ऑक्सीजन की कमी नहीं आई. इसका मतलब है जो लोग ऑक्सीजन-ऑक्सीजन चिल्ला रहे हैं, वे कोरी राजनीति कर रहे हैं. हमें कोई समस्या नहीं आई और न ही आने देंगे.
कालाबाजारी पर तुरंत लगे रोक
वहीं ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री कालाबाजारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्र को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का ड्रग्स कंट्रोल विभाग और दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. दिल्ली सरकार को इन पर तुरंत लगाम लगाना चाहिए.