नई दिल्ली: ऑस्ट्रियन दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश से तिमारपुर स्थित महापौर निवास पर मुलाक़ात की. प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रियन दूतावास मिशन उप प्रमुख श्री मतिहास की अध्यक्षता में मेयर से मुलाकात की.
500 बेड के माध्यम से कोरोना मरीजों का उपचार
बैठक के दौरान मेयर जय प्रकाश ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तीन अस्पताल हिंदू राव अस्पताल, आरबीआईपीएमटी अस्पताल और बालक राम अस्पताल कुल 500 बेड के माध्यम से कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम विभिन्न टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को टीका लगा रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य, सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट उठाने का कार्य और नागरिकों को टेलीफोन के माध्यम से परामर्श देने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी दिन रात नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं, ताकि नागरिकों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा सके.
ये भी पढ़ें: जानें सात दिनों में कैसे कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट भी हुआ कम
टीकाकरण केंद्र का भी जायजा लिया
मेयर जय प्रकाश और ऑस्ट्रेियन प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बालक राम अस्पताल में स्थित टीकाकरण केंद्र का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: गंगा पर भावुक हुईं उमा, बोलीं- उम्मीद है बचा लेंगे पीएम मोदी