ETV Bharat / state

आरडी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग - DELHI NCR NEWS

दिल्ली के रोहिणी स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हुनर से लोगों की जमकर तालियां बटोरी.

D
D
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:29 PM IST

आरडी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह भी पहुंचे. आईपीएस संजय सिंह ने बच्चों की पेश की गई प्रस्तुतियों को देखा और उनकी सराहना की. कार्यक्रम स्थल में बैठे हुए लोग भी बच्चों के हुनर को देखकर खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके.

बच्चों ने अनेकता में एकता, देशभक्ति और अपनी संस्कृति से जुड़े प्रस्तुति पेश की. देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े लोक गीत पर नृत्य कर बच्चों में अनेकता में एकता का संदेश दिया तो वहीं देश भक्ति के गानों में नन्हे बच्चों ने प्रस्तुति पेश कर पूरे कार्यक्रम स्थल को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल ही बच्चों के मार्गदर्शन का सबसे सही माध्यम होता है. इस उम्र में बच्चों के अच्छा साथ और अच्छी शिक्षा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में बेहद कारगर साबित होती है, क्योंकि यही उम्र होती है जब बच्चे कई तरीके की गलत आदतें और अपराधिक गतिविधियों में भी जुड़ जाते हैं, लेकिन इन सब से बचाते हुए बच्चों के भविष्य को निकालना स्कूल और अभिभावकों की जिम्मेदारी होती है और उसे समझना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: Padma Awards: पद्म पुरस्कार विजेता दाजी को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया सम्मानित

स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट जय किशन ने बताया कि वह बच्चों के चहुमुखी विकास पर ध्यान देते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के लिए बेहद जरूरी है, जिससे बच्चों का चौमुखी विकास हो सके और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन कर सकें. आयोजकों का कहना है कि हर साल यह कार्यक्रम इसी तरीके से चलता रहेगा और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने किया रोहिणी में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

आरडी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह भी पहुंचे. आईपीएस संजय सिंह ने बच्चों की पेश की गई प्रस्तुतियों को देखा और उनकी सराहना की. कार्यक्रम स्थल में बैठे हुए लोग भी बच्चों के हुनर को देखकर खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके.

बच्चों ने अनेकता में एकता, देशभक्ति और अपनी संस्कृति से जुड़े प्रस्तुति पेश की. देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े लोक गीत पर नृत्य कर बच्चों में अनेकता में एकता का संदेश दिया तो वहीं देश भक्ति के गानों में नन्हे बच्चों ने प्रस्तुति पेश कर पूरे कार्यक्रम स्थल को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल ही बच्चों के मार्गदर्शन का सबसे सही माध्यम होता है. इस उम्र में बच्चों के अच्छा साथ और अच्छी शिक्षा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में बेहद कारगर साबित होती है, क्योंकि यही उम्र होती है जब बच्चे कई तरीके की गलत आदतें और अपराधिक गतिविधियों में भी जुड़ जाते हैं, लेकिन इन सब से बचाते हुए बच्चों के भविष्य को निकालना स्कूल और अभिभावकों की जिम्मेदारी होती है और उसे समझना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: Padma Awards: पद्म पुरस्कार विजेता दाजी को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया सम्मानित

स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट जय किशन ने बताया कि वह बच्चों के चहुमुखी विकास पर ध्यान देते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के लिए बेहद जरूरी है, जिससे बच्चों का चौमुखी विकास हो सके और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन कर सकें. आयोजकों का कहना है कि हर साल यह कार्यक्रम इसी तरीके से चलता रहेगा और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने किया रोहिणी में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.