नई दिल्ली: शाहबाद डेरी थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
'कई सालों से था आना जाना'
उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में तैनात रेलवे अधिकारी अमरदीप पर आरोप है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाली एयर होस्टेस महिला के साथ पिछले कई सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. कई सालों से अमरदीप का महिला के घर में आना जाना था.
'शादी से किया इन्कार'
बताया जा रहा है कि महिला के प्रेग्नेंट होने पर भी शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा, लेकिन जब महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, अमरदीप का व्यवहार महिला के लिए बदल गया और आरोपी अमरदीप ने महिला से शादी के लिए साफ तौर से इन्कार कर दिया.
'आरोपी ने की मारपीट'
महिला के मुताबिक वो अपनी बच्ची को लेकर अमरदीप के घर अकबरपुर भी गई, लेकिन वहां उसके साथ अमरदीप और उसके पिता ने मारपीट की. जिसके बाद महिला ने दिल्ली वापस आकर शाहबाद डेहरी थाना इलाके में आप बीती बताई.
पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर 376, 377 ,323 सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को अकबरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.