नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के अंदर रेहड़ी-पटरी वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आजादपुर मंडी के अंदर सालों से रेहड़ी पटरी को अचानक हटाने से सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों की रोजी रोटी पर संकट छा गया है. सालों से इनका घर चलाने वाले साधन को प्रशासन द्वारा खत्म कर देने से ये काफी आक्रोशित हैं.
शुक्रवार को प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाई के बारे में पूछने पर उपराज्यपाल के आदेशों का हवाला दिया जाता है. लेकिन इनकी मजबूरी यह है कि इनके पैर के नीचे से अचानक जमीन खींच ली गई है और ये अपनी समस्या किसको बताएं इन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.
आजादपुर मंडी के इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उपराज्यपाल के आदेशों की बात कह कर इनके दुकान हटा तो दिए गए और दोबारा लगाने भी नहीं दिया जा रहा है. और ना ही इनकी कहीं सुनवाई हो रही है. इन्हें ना किसी अधिकारी या अधिकृत व्यक्ति से मिलने दिया जा रहा है. इन गरीब लोगों को आजादपुर मंडी संगठन के पदाधिकारी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही मंडी एसोसिएशन के लोग इनसे मिल रहे हैं. यहां तक कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही. ऐसे में इनके पास सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के अलावे कोई रास्ता नहीं बचा है.