ETV Bharat / state

उपराज्यपाल के आदेशों के बाद आजादपुर मंडी से हटाई गई रेहड़ी-पटरी, विरोध में उतरे सैकड़ों लोग - उपराज्यपाल के आदेशों का हवाला

street vendors removed from Azadpur Mandi, people protest: दिल्ली की आजादपुर मंडी के अंदर रेहड़ी-पटरी वालों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. उपराज्यपाल के आदेशों का हवाला देकर उन्हें हटा दिया गया, जिससे इनके सामने खाने तक का संकट खड़ा हो गया है. इनकी परेशानी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर इन्होंने अपनी परेशानी को जिम्मेदारों तक पहुंचाने की कोशिश की.

रेडी पटरी हटाने के विरोध में उतरे सैकड़ों लोग
रेडी पटरी हटाने के विरोध में उतरे सैकड़ों लोग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के अंदर रेहड़ी-पटरी वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आजादपुर मंडी के अंदर सालों से रेहड़ी पटरी को अचानक हटाने से सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों की रोजी रोटी पर संकट छा गया है. सालों से इनका घर चलाने वाले साधन को प्रशासन द्वारा खत्म कर देने से ये काफी आक्रोशित हैं.

शुक्रवार को प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाई के बारे में पूछने पर उपराज्यपाल के आदेशों का हवाला दिया जाता है. लेकिन इनकी मजबूरी यह है कि इनके पैर के नीचे से अचानक जमीन खींच ली गई है और ये अपनी समस्या किसको बताएं इन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.

आजादपुर मंडी के इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उपराज्यपाल के आदेशों की बात कह कर इनके दुकान हटा तो दिए गए और दोबारा लगाने भी नहीं दिया जा रहा है. और ना ही इनकी कहीं सुनवाई हो रही है. इन्हें ना किसी अधिकारी या अधिकृत व्यक्ति से मिलने दिया जा रहा है. इन गरीब लोगों को आजादपुर मंडी संगठन के पदाधिकारी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही मंडी एसोसिएशन के लोग इनसे मिल रहे हैं. यहां तक कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही. ऐसे में इनके पास सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के अलावे कोई रास्ता नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के ग्रामीण इलाके में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत अन्य चीजें बरामद

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के अंदर रेहड़ी-पटरी वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आजादपुर मंडी के अंदर सालों से रेहड़ी पटरी को अचानक हटाने से सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों की रोजी रोटी पर संकट छा गया है. सालों से इनका घर चलाने वाले साधन को प्रशासन द्वारा खत्म कर देने से ये काफी आक्रोशित हैं.

शुक्रवार को प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाई के बारे में पूछने पर उपराज्यपाल के आदेशों का हवाला दिया जाता है. लेकिन इनकी मजबूरी यह है कि इनके पैर के नीचे से अचानक जमीन खींच ली गई है और ये अपनी समस्या किसको बताएं इन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.

आजादपुर मंडी के इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उपराज्यपाल के आदेशों की बात कह कर इनके दुकान हटा तो दिए गए और दोबारा लगाने भी नहीं दिया जा रहा है. और ना ही इनकी कहीं सुनवाई हो रही है. इन्हें ना किसी अधिकारी या अधिकृत व्यक्ति से मिलने दिया जा रहा है. इन गरीब लोगों को आजादपुर मंडी संगठन के पदाधिकारी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही मंडी एसोसिएशन के लोग इनसे मिल रहे हैं. यहां तक कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही. ऐसे में इनके पास सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के अलावे कोई रास्ता नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के ग्रामीण इलाके में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत अन्य चीजें बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.