नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के सदन में हो रहे हंगामे और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए अगले सदन में अतिरिक्त मार्शलों की नियुक्ति तय मानी जा रही है. इसी बीच सदन में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तरफ से हंगामे के बाद मेयर जयप्रकाश ने आज ईटीवी भारत से पूरे मामले पर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप के पार्षदों ने सदन की गरिमा भंग की और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया. उसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मेयर ने कहा कि अगले सदन में अनुशासनहीनता ओर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन ना हो इसके लिए निगम जरूरी इंतजाम कर रही है.
'आप' पार्षदों में समझ की कमी'
उन्होंने कहा कि अगले सदन में अनुशासनहीनता और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पार्षदों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने कहा कि सदन में 'आप' पार्षदों के द्वारा अनुशासनहीनता और सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की तस्वीरें दर्शाती है कि 'आप' पार्षदों में अनुशासन और समझ की कमी है.मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन विधायक भी उस समय सदन में मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी 'आप' पार्षदों को अनुशासनहीनता करने से नहीं रोका जो गलत है.