ETV Bharat / state

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी, आज फिर चला MCD का पीला पंजा

कादीपुर वार्ड की नंगली पूना कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, प्रशासन ने डेमोलिशन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन में पार्क, समुदाय भवन आदि बनने चाहिए, जबकि भू-माफियाओं द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन को कब्जा करके अवैध कालोनियां बताई जा रही हैं.

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी
अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: बुराडी विधानसभा में लगातार अवैध कालोनियों पर MCD की कार्रवाई जारी है. पहले स्वरूप बिहार अटल सोसायटी में MCD का पीला पंजा चला और आज नगली पुना में ग्राम सभा की जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी पर MCD द्वारा कार्रवाई की गई. नांगली पूना इलाके में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी काटने का काम भूमाफिया द्वारा किया जा रहा है जिस पर MCD ने समय रहते कार्रवाई की. स्थानीय लोगों ने यहां बारात घर या कुछ अन्य जरूरी योजना शुरू करने की मांग भी की.


कादीपुर वार्ड की नंगली पूना कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, प्रशासन ने डेमोलिशन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन में पार्क, समुदाय भवन आदि बनने चाहिए, जबकि भू-माफियाओं द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन को कब्जा करके अवैध कालोनियां बताई जा रही हैं. जिस पर आज नगर निगम द्वारा कारवाई तो कर दी गई, लेकिन जनता को यह चिंता है कि दोबारा से फिर इस सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जाएंगी क्योकि आसपास में खेती की जमीन पर हरी-भरी फसल काटकर कॉलोनी बसा दी गयी है.

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी

वहां पर भी पहले डेमोलिशन हुआ था और उसके बाद इन लोगों को बसाने का काम अवैध तरीके से किया गया. यह ग्राम सभा 74/4 की जमीन है जो कि सरकारी होती है. इस जमीन पर भी भूमाफियाओ ने निर्माण कार्य शुरू कर दिए. यहां जरूरत है अब दिल्ली सरकार भी इस ग्रामसभा की चारदीवारी करें वरना इसके दोनों तरफ बसाई जा रही अवैध कालोनियां इस ग्राम सभा को भी अपनी जद में ले लेगी और भूमाफिया इस ग्रामसभा को बेचकर चले जाएंगे जो गरीब लोग यहां पर मकान लेंगे बाद में किसी भी वक्त इस तरह के निर्माण तोड़ने का आर्डर आ सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सात और आठ जनवरी को हो सकती है बारिश, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

दरअसल बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत यदि राजस्व विभाग की बात की जाए तो अलीपुर डिवीजन के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है. नंगली पूना का कादीपुर को जोड़ने वाले पुल के पास से पुस्ते के किनारे जो रास्ता स्वरूपनगर जाता है उस रास्ते पर एक तरफ नाला तो दूसरी तरफ खेत है जिस तरफ खेत है वहां खेतों के बीच में सरकारी जमीन है जिसका एक सिरा नाले से लगता है. इस नाले के किनारे बड़ी संख्या में लोग सुबह शाम टहलने और एक्सरसाइज करने के लिए आते हैं यदि यहां पर पार्क बना तो उनके लिए काफी अच्छा होगा. इसी जमीन पर भू माफियाओं की नजर है और इस जमीन पर बुनियाद भरके निर्माण कार्य शुरू कर दिया था जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी तो नगर नगर निगम का दस्ता यहां पर पहुंचा और इस अवैध निर्माण का डेमोलिशन कर दिया.

फिलहाल बड़ी संख्या में बुराड़ी विधानसभा में ग्राम सभा की सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे हो चुके हैं. जरूरत बुराड़ी विधानसभा में ग्राम सभाओं पर हो रहे इस तरह के कब्जों पर प्रशासन सख्त एक्शन ले और सभी ग्राम सभाओं को खाली करवाया जाए.

नई दिल्ली: बुराडी विधानसभा में लगातार अवैध कालोनियों पर MCD की कार्रवाई जारी है. पहले स्वरूप बिहार अटल सोसायटी में MCD का पीला पंजा चला और आज नगली पुना में ग्राम सभा की जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी पर MCD द्वारा कार्रवाई की गई. नांगली पूना इलाके में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी काटने का काम भूमाफिया द्वारा किया जा रहा है जिस पर MCD ने समय रहते कार्रवाई की. स्थानीय लोगों ने यहां बारात घर या कुछ अन्य जरूरी योजना शुरू करने की मांग भी की.


कादीपुर वार्ड की नंगली पूना कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, प्रशासन ने डेमोलिशन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन में पार्क, समुदाय भवन आदि बनने चाहिए, जबकि भू-माफियाओं द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन को कब्जा करके अवैध कालोनियां बताई जा रही हैं. जिस पर आज नगर निगम द्वारा कारवाई तो कर दी गई, लेकिन जनता को यह चिंता है कि दोबारा से फिर इस सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जाएंगी क्योकि आसपास में खेती की जमीन पर हरी-भरी फसल काटकर कॉलोनी बसा दी गयी है.

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी

वहां पर भी पहले डेमोलिशन हुआ था और उसके बाद इन लोगों को बसाने का काम अवैध तरीके से किया गया. यह ग्राम सभा 74/4 की जमीन है जो कि सरकारी होती है. इस जमीन पर भी भूमाफियाओ ने निर्माण कार्य शुरू कर दिए. यहां जरूरत है अब दिल्ली सरकार भी इस ग्रामसभा की चारदीवारी करें वरना इसके दोनों तरफ बसाई जा रही अवैध कालोनियां इस ग्राम सभा को भी अपनी जद में ले लेगी और भूमाफिया इस ग्रामसभा को बेचकर चले जाएंगे जो गरीब लोग यहां पर मकान लेंगे बाद में किसी भी वक्त इस तरह के निर्माण तोड़ने का आर्डर आ सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सात और आठ जनवरी को हो सकती है बारिश, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

दरअसल बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत यदि राजस्व विभाग की बात की जाए तो अलीपुर डिवीजन के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है. नंगली पूना का कादीपुर को जोड़ने वाले पुल के पास से पुस्ते के किनारे जो रास्ता स्वरूपनगर जाता है उस रास्ते पर एक तरफ नाला तो दूसरी तरफ खेत है जिस तरफ खेत है वहां खेतों के बीच में सरकारी जमीन है जिसका एक सिरा नाले से लगता है. इस नाले के किनारे बड़ी संख्या में लोग सुबह शाम टहलने और एक्सरसाइज करने के लिए आते हैं यदि यहां पर पार्क बना तो उनके लिए काफी अच्छा होगा. इसी जमीन पर भू माफियाओं की नजर है और इस जमीन पर बुनियाद भरके निर्माण कार्य शुरू कर दिया था जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी तो नगर नगर निगम का दस्ता यहां पर पहुंचा और इस अवैध निर्माण का डेमोलिशन कर दिया.

फिलहाल बड़ी संख्या में बुराड़ी विधानसभा में ग्राम सभा की सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे हो चुके हैं. जरूरत बुराड़ी विधानसभा में ग्राम सभाओं पर हो रहे इस तरह के कब्जों पर प्रशासन सख्त एक्शन ले और सभी ग्राम सभाओं को खाली करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.