नई दिल्ली : उत्तरी जिला पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो आपराधिक वारदातों को फिल्मी अंदाज में अंजाम देने के लिए रेसिंग बाइक का इस्तेमाल करते थे. दोनों ही आरोपी रेसिंग बाइक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, तीन मोटरसाइकिलें, जिसमें दो रेसिंग बाइक हैं और 10 महंगे फोन बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में (FIR on criminal cases in delhi) दर्ज हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. पिकेट चेकिंग के दौरान पुलिस ने इलाके के दो संदिग्ध लोगों को देखा, जो रेसिंग बाइक पर सवार थे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी पुलिस को देख कर भाग गए और पुलिस टीम ने उन्हें दूर तक पीछा कर पकड़ा तो दोनों आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ प्रिंस उर्फ लाली (25 साल) ओर भरत उर्फ पवन उर्फ नितिन (22 साल) के तौर पर हुई. पुलिस टीम में आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की है, जो सदर बाजार थाना इलाके से चुराई गई थी. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अर्जुन ने देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस एक अनजान शख्स से 8000 रुपये में खरीदे थे. जो उसे नबी करीम इलाके में 8 महीने पहले मिला था. दोनों ही आरोपी एक साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देने लगे. दोनों ही आरोपी कश्मीरी गेट इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और वह फिल्मी अंदाज में धूम फिल्म की तर्ज पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी खासकर स्नैचिंग की वारदातों को उत्तरी, उत्तर-पश्चिमी, सेंट्रल और आउटर डिस्ट्रिक्ट इलाके में अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम में 10 महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो उन्होंने लोगों से स्नेच किए हैं. दो हाई एंड रेसिंग बाइक भी पुलिस टीम ने बरामद की है.
पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि आरोपी दोनों ही आरोपियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. दोनों ही आरोपियों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम 11 आपराधिक मामले सुलझाने का भी दावा कर रही है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, दो रेसिंग बाइक जिनका आरोपी वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग करते थे. साथ ही एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की है और आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप