नई दिल्ली : उत्तरी जिले की सदर बाजार थाना पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले दो स्नैचर्स को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से स्नेच किया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है. जबकि वारदात में शामिल एक स्नेचर पर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में हत्या, स्नेचिंग, चोरी और लूट के आठ मामले अपराधिक मामले दर्ज हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दी कि वे मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास लेबर का काम करता है. वह अपनी 28 जनवरी शुक्रवार को अपनी झुग्गी में जा रहा था, उसी दौरान पीछे से दो शख्स आए, जिन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और आरोपी उनके पीछे जोर से चिल्लाता हुआ भाग रहा था.
उसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पीछे एक शख्स को चिल्लाते हुए भागकर देखा. पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ लिया, जिनकी पहचान टिंकू उर्फ मोहन (26) और ईश्वर उर्फ अंशु (22) साल के तौर पर हुई है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि टिंकू उर्फ मोहन पेशेवर अपराधी है. उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या, स्नेचिंग, लूट चोरी के 8 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी की अपराधिक वारदातों के पुलिस पड़ताल कर रही है