नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को एग्जीक्यूटिव कमेटी के 11 काउंसलर पदों पर चुनाव संपन्न हुए. छात्रसंघ चुनाव की ही तरह एग्जीक्यूटिव कमेटी के चुनाव में भी एबीवीपी की लहर बरकरार है और 11 में से 7 सीट पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. बता दें कि चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसलर पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी तुषार बैंसला ने 43 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
'ABVP छात्रों का पूरा समर्थन मिल रहा है'
चुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत को लेकर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि एबीवीपी ने अपनी सकारात्मक सोच से जो ऑर्गेनिक लीडरशिप विकसित की है. यह नतीजा उसी का निष्कर्ष है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी को चुनकर छात्रों ने दिखा दिया है कि एबीवीपी द्वारा किए जा रहे बदलावों को छात्रों का पूरा समर्थन मिल रहा है.
'जीत पर पूरा भरोसा था'
ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसलर तुषार बैंसला ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा था. साथ ही कहा कि एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक न के बराबर होती है इसलिए अब उनका एजेंडा यही होगा कि समय-समय पर बैठक का आयोजन करवाया जाए जिससे छात्रों की समस्याओं का निदान हो सके और छात्रों को समस्याओं से जूझना न पड़े.
'एबीवीपी के स्टूडेंट्स बेस्ड एजेंडा पर पूरा भरोसा'
डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने इस जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के बाद ईसी चुनाव में मिली यह जीत दर्शाती है कि छात्रों को एबीवीपी के स्टूडेंट्स बेस्ड एजेंडा पर पूरा भरोसा है. डूसू की संयुक्त सचिव शिवांगी खारवाल ने कहा कि वे छात्रों के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. चुनाव विजेताओं ने यह स्पष्ट किया कि वे छात्रों के इस भरोसे का मान रखेंगे और डीयू की सेंट्रल काउंसिल और एग्जीक्यूटिव समिति के साथ मिलकर छात्रहित के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे.
बता दें कि एबीवीपी की ओर से एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव में तुषार बैंसला, वैभव चौधरी, निशुल खर्ब, तरनप्रीत कौर, सूर्यांश सिंह, रविंद्र बेरीवाल और शुभम चौधरी 7 सीटों के विजेता रहे. बता दें कि चुनाव परिणाम आने पर एबीवीपी ने जोरदार जश्न मनाया.