ETV Bharat / state

Fire Incident In Girls PG: मुखर्जी नगर की पीजी में लगी आग को लेकर एबीवीपी ने ठहराया दिल्ली सरकार को जिम्मेदार

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई है. इससे भी मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान में आग लगी थी. इस घटना के बाद एबीवीपी ने बयान जारी कर कहा कि इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 8:08 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. एबीवीपी ने कहा कि सौभाग्य से घटना में कोई छात्रा हताहत नहीं हुई. पहले भी मुखर्जी नगर के एक कोचिंग संस्थान में लापरवाही के कारण आग लगी थी और छात्रों को अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपनी जान बचानी पड़ी थी.

एबीवीपी ने कहा कि तब भी आग लगने से संबंधित, कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने से संबंधित, भवन निर्माण में नियमों के पालन से संबंधित, किराया नियंत्रण अधिनियम लाने आदि के संबंध में मांग की थी. उस समय इन विषयों को उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन भी किया था, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री के कान में अबतक जूं नहीं रेंगी. छात्रों की जान और उनके भविष्य को ताक पर रखकर अबतक अपने शीश महल में ही व्यस्त है. इस प्रकार आग लगने की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक हैं.

एबीवीपी पुनः यह मांग करता है कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में कोचिंग संस्थानों एवं छात्रों के लिए पीजी आदि पर सुरक्षा एवं अन्य नियमों के सख्ती से पालन करने हेतु प्रतिबद्धता हों. साथ ही एक घटना की गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो. दिल्ली सरकार एवं संबंधित विभागों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों, अतः इस संबंध में कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. एबीवीपी ने कहा कि सौभाग्य से घटना में कोई छात्रा हताहत नहीं हुई. पहले भी मुखर्जी नगर के एक कोचिंग संस्थान में लापरवाही के कारण आग लगी थी और छात्रों को अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपनी जान बचानी पड़ी थी.

एबीवीपी ने कहा कि तब भी आग लगने से संबंधित, कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने से संबंधित, भवन निर्माण में नियमों के पालन से संबंधित, किराया नियंत्रण अधिनियम लाने आदि के संबंध में मांग की थी. उस समय इन विषयों को उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन भी किया था, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री के कान में अबतक जूं नहीं रेंगी. छात्रों की जान और उनके भविष्य को ताक पर रखकर अबतक अपने शीश महल में ही व्यस्त है. इस प्रकार आग लगने की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक हैं.

एबीवीपी पुनः यह मांग करता है कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में कोचिंग संस्थानों एवं छात्रों के लिए पीजी आदि पर सुरक्षा एवं अन्य नियमों के सख्ती से पालन करने हेतु प्रतिबद्धता हों. साथ ही एक घटना की गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो. दिल्ली सरकार एवं संबंधित विभागों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों, अतः इस संबंध में कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में लगी आग, 2 घंटे मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने सभी 35 लड़कियों का किया रेस्क्यू

Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 25 छात्र घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.