नई दिल्ली: राजधानी में उत्तर पश्चिमी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) टीम ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार (AATS team arrested the notorious vehicle thief) किया है. आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी के रहने वाले तुषार के रूप में हुई है और उसके पास से चोरी के 4 दो-पहिया वाहन सहित 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके में झपटमारी की घटना को अंजाम देने के लिए आया था.
इस घटना पर पुलिस ने बताया कि एएटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी इलाके में एक वाहन चोर आने वाला है. प्राप्त सूचना के आधार पर एएटीएस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए. साथ ही, जब मोबाइल व उसकी बाइक की जांच की गई तो वह चोरी के पाए गए. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर तीन दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की एएटीएस टीम ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार , 2 मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद
फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है जिससे उसके द्वारा अंजाम दिए गए अन्य अपराधों का पता लगाया जा सके. इससे पहले एएटीएस टीम ने एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया था जिसके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल में लाई गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. एएटीएस टीम लगातार जानकारी को विकसित कर इन अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है जिससे हाल ही में कई मामलों में खुलासे भी हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप