नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए 5 में से 4 सीटों पर कब्जा कर लिया है. नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 32 से आप प्रत्याशी रामचंद्र ने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी राकेश गोयल को लगभग 3000 वोटों से हराया. आप प्रत्याशी रामचंद्र को 14,328 वोट मिले.
रोहिणी वार्ड नंबर 32 की सीट पर आप और भाजपा के द्वारा लगातार चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया जा रहा था. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने यहां पर रोड शो और पैदल यात्रा भी की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो भी किया था.
ये भी पढ़ें:-अरविंद केजरीवाल के विकास की जीत- धीरेंद्र गौतम
कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराते हुए रोहिणी नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 32 में लगभग 3000 वोटों के माध्यम से जीत दर्ज की है.