ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: 22 जुलाई से शुरू होगा निगम का सदन, जनता के मुद्दे उठाएगी AAP - नॉर्थ एमसीडी नेता विकास गोयल

नॉर्थ एमसीडी की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी पटरी पर नहीं है. ऐसे में 4 महीनों के लंबे अंतराल के बाद 22 जुलाई को निगम का महत्वपूर्ण सदन होने जा रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने नेता विपक्ष और 'आप' नेता विकास गोयल से बातचीत की.

aap will raise problems of public in north mcd house on 22 july
नॉर्थ एमसीडी के सदन में AAP उठायेगी जनता के मुद्दे
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) का 22 जुलाई को महत्वपूर्ण सदन होने जा रहा है. निगम के महत्वपूर्ण सदन के मद्देनजर जब ईटीवी भारत की टीम ने नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता विकास गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सदन के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. हम लोग जनता की समस्याओं को लेकर सदन में जाएंगे और जनता के हित को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

नॉर्थ एमसीडी के सदन में AAP उठायेगी जनता के मुद्दे

विकास कार्य के लिए नहीं मिला फंड

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति पिछले काफी लंबे समय से खराब है, जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है. साथ ही पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई का अभाव भी है. जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है न हीं उनके परिवार को नौकरी मिली है. पिछले साढ़े 3 साल से पार्षदों को अपने वार्ड के अंदर विकास कार्य करने के लिए पर्याप्त रूप से फंड भी नहीं मिला है, जो एक बड़ा गंभीर विषय है.

संस्थानों से बकाया लेने में विफल

निगम में फैले भ्रष्टाचार की वजह से निगम की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिसकी वजह से निगम अपने आप को स्वावलंबी बनाने में असक्षम है. आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से 1,800 करोड रुपये लेने है, जबकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से 1 हजार करोड़ रुपये लेने है, लेकिन निगम इन दोनों ही संस्थानों से अपना बकाया वसूलने में पूरी तरीके से विफल हुई है और निगम अब सिर्फ दिल्ली सरकार पर निर्भर हो गई है.

पार्टी उठायेगी जनता के मुद्दे


22 जुलाई को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 4 महीने बाद होने वाले इस सदन में निगम की आर्थिक बदहाली और भ्रष्टाचार जहां अहम मुद्दा होगा. वही नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि सदन में आम आदमी पार्टी जनता की परेशानियों को उठायेगी.

नई दिल्ली: 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) का 22 जुलाई को महत्वपूर्ण सदन होने जा रहा है. निगम के महत्वपूर्ण सदन के मद्देनजर जब ईटीवी भारत की टीम ने नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता विकास गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सदन के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. हम लोग जनता की समस्याओं को लेकर सदन में जाएंगे और जनता के हित को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

नॉर्थ एमसीडी के सदन में AAP उठायेगी जनता के मुद्दे

विकास कार्य के लिए नहीं मिला फंड

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति पिछले काफी लंबे समय से खराब है, जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है. साथ ही पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई का अभाव भी है. जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है न हीं उनके परिवार को नौकरी मिली है. पिछले साढ़े 3 साल से पार्षदों को अपने वार्ड के अंदर विकास कार्य करने के लिए पर्याप्त रूप से फंड भी नहीं मिला है, जो एक बड़ा गंभीर विषय है.

संस्थानों से बकाया लेने में विफल

निगम में फैले भ्रष्टाचार की वजह से निगम की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिसकी वजह से निगम अपने आप को स्वावलंबी बनाने में असक्षम है. आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से 1,800 करोड रुपये लेने है, जबकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से 1 हजार करोड़ रुपये लेने है, लेकिन निगम इन दोनों ही संस्थानों से अपना बकाया वसूलने में पूरी तरीके से विफल हुई है और निगम अब सिर्फ दिल्ली सरकार पर निर्भर हो गई है.

पार्टी उठायेगी जनता के मुद्दे


22 जुलाई को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 4 महीने बाद होने वाले इस सदन में निगम की आर्थिक बदहाली और भ्रष्टाचार जहां अहम मुद्दा होगा. वही नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि सदन में आम आदमी पार्टी जनता की परेशानियों को उठायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.