नई दिल्ली: अपने कार्यकाल के अंत में ही सही आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली वालों को फ्री वाईफाई सुविधा देने का वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. गुरुवार को दिल्ली में 100 जगहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देने के लिए हॉटस्पॉट लगाए गए हैं. विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के समीप बस स्टॉप पर लगाए गए हॉटस्पॉट का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया.
'देर हुई, लेकिन वादा पूरा किया'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. तब लोग मजाक उड़ाते थे कि 'ये फ्री वाई-फाई सुविधा कैसे दे पाएंगे, बड़ा ऐलान है कर दिया है.' सिसोदिया ने कहा कि देर हुई मगर सरकार अपने वादे को पूरा करने में आप सफल हो पाई हैं. ये हर्ष का विषय है. दिल्ली वालों को इसके लिए बधाई.
100 स्थानों पर लगाए हॉटस्पॉट
फ्री वाई-फाई सुविधा देने के लिए फिलहाल 100 स्थानों पर हॉटस्पॉट लगाए गए हैं. लेकिन आने वाले 6 महीने में दिल्ली में 11,000 ऐसे हॉटस्पॉट होंगे. जिनसे दिल्ली वालों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल जाएगी.
कब-कब क्या हुआ
इस योजना को पूरा करने में हुई लेटलतीफी को लेकर के भी सरकार का अपना तर्क है. सरकार का कहना है कि साल 2016-17 में ही हॉटस्पॉट को लेकर सरकार ने विभिन्न तकनीकी, वित्तीय और संगठनात्मक मॉडल देखें. उसके बाद साल 2017-18 में दिल्ली सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने व्यावहारिकता अध्ययन के लिए प्रस्ताव जारी किया.
फ्री वाईफाई के 3 मॉडल पर विचार किया गया
साथ ही पायलट स्तर पर इसे शुरू करने की विधि मार्च 2018 निर्धारित की गई. इसके बाद सरकार ने फ्री वाईफाई के 3 मॉडल पर विचार किया. वायरलेस इंटरनेट हॉटस्पॉट, फाइबर केबल और इंटरनेट वाउचर. जिनमें से इंटरनेट हॉटस्पॉट को अपनाया गया है. चुनावी वर्ष में फ्री वाई-फाई सुविधा देने के लिए सरकार ने 150 करोड़ के बजट में भी आवंटित किया है.
केजरीवाल के 3 वादें
फ्री वाईफाई का का वादा दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण 3 वादों में शामिल था. साल 2015 में जब आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरी थी, तो बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ और फ्री वाईफाई, इन 3 महत्वपूर्ण वादों के बूते दिल्ली वालों को बेहतर सुविधाएं देने का ऐलान किया था.