ETV Bharat / state

AAP पार्षदों ने सदन में उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, जांच कमेटी गठित

नॉर्थ एमसीडी के सदन में 'आप' पार्षदों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और प्रदर्शन किया. पार्षदों के हंगामे को देखते हुए मेयर जयप्रकाश ने कमिश्नर की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की है.

aap councilors raised corruption issue in north mcd house
नॉर्थ एमसीडी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी का सदन इस बार भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने एक बार फिर निगम में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. नेता विपक्ष विकास गोयल ने निगम के एमएचओ अशोक रावत पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों का खुलासा करते हुए जांच की मांग की. साथ ही वेल में आकर निगम प्रशासन के खिलाफ सदन में प्रदर्शन भी किया.

नॉर्थ एमसीडी के सदन हंगामा

आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे को देखते हुए मेयर जयप्रकाश ने कमिश्नर की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित कर दी है. कमेटी अगले 10 दिनों के अंदर अशोक रावत के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच करके प्राथमिक रिपोर्ट मेयर को सौंपेगी.

इस्तीफे की मांग

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने निगम प्रशासन से एमएचओ अशोक रावत का इस्तीफा लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक अशोक रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ना हो जाए, तब तक उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाए. लेकिन मेयर जयप्रकाश ने आम आदमी पार्टी की यह मांग नहीं मानी, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और सदन को रद्द करना पड़ा.

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के सदन के अंदर अशोक रावत के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर हुए हंगामे के बाद मेयर जयप्रकाश ने कमिश्नर की अध्यक्षता में बकायदा एक जांच कमेटी गठित कर दी है. जो अशोक रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगी और अगले 10 दिन के भीतर मेयर को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेगी.

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी का सदन इस बार भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने एक बार फिर निगम में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. नेता विपक्ष विकास गोयल ने निगम के एमएचओ अशोक रावत पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों का खुलासा करते हुए जांच की मांग की. साथ ही वेल में आकर निगम प्रशासन के खिलाफ सदन में प्रदर्शन भी किया.

नॉर्थ एमसीडी के सदन हंगामा

आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे को देखते हुए मेयर जयप्रकाश ने कमिश्नर की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित कर दी है. कमेटी अगले 10 दिनों के अंदर अशोक रावत के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच करके प्राथमिक रिपोर्ट मेयर को सौंपेगी.

इस्तीफे की मांग

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने निगम प्रशासन से एमएचओ अशोक रावत का इस्तीफा लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक अशोक रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ना हो जाए, तब तक उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाए. लेकिन मेयर जयप्रकाश ने आम आदमी पार्टी की यह मांग नहीं मानी, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और सदन को रद्द करना पड़ा.

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के सदन के अंदर अशोक रावत के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर हुए हंगामे के बाद मेयर जयप्रकाश ने कमिश्नर की अध्यक्षता में बकायदा एक जांच कमेटी गठित कर दी है. जो अशोक रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगी और अगले 10 दिन के भीतर मेयर को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.