नई दिल्ली: पुलिस की ड्यूटी नागरिकों की रक्षा करना है, लेकिन पुलिस पर अक्सर नागरिकों से दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं. ताजा मामला किराड़ी इलाके का है. जहां एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने नशे की बिक्री का विरोध करने पर एक युवक पर पिस्तौल तान दी. पुलिसवाले की इस हरकत के बाद इलाके के लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
आरोप है कि पुलिसवाले ने पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जैसे ही पुलिसवाले ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली तभी लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. अपना वीडियो बनते देख पुलिसकर्मी ने पीड़ित के सिर से पिस्तौल तो हटा ली लेकिन पिस्तौल उसके हाथ में साफ तौर पर देखी जा सकती है. पीड़ित ने मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कॉन्स्टेबल के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक किराड़ी इलाके में नशे का काला कारोबार घरों से चलता है यहां कोकीन, चरस, अफीम घरों में कई साल से बेची जा रही है, आरोप ये भी है कि घर-घर से चल रहे इस नशे के धंधे की खबर पुलिस को भी है लेकिन जानकारी होने के बावजूद पुलिस यहां कार्रवाई नहीं करती.
इसी बीच जब एक राकेश नाम के युवक ने नशीला पदार्थ बेचने का विरोध किया और मामले में शिकायत पुलिस थाने में दी तो पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि कुछ ही दिन बाद धर्मवीर नाम का एक पुलिसकर्मी उस वक्त राकेश के पास पहुंचा जब राकेश अपने घर के बाहर खड़ा था. आते ही धर्मवीर ने राकेश की तलाश शुरू कर दी.
इस पर राकेश ने कहा कि उस महिला के भी घर की तलाशी ले लीजिए जो नशीला पदार्थ खुलेआम बेच रही है बस फिर क्या था राकेश का इतना कहना धर्मवीर को इतना गुस्सा आया कि उसने सरेआम राकेश पर पिस्टल तान दी और धमकी देने लगा. मौके पर 20 से 25 लोग खड़े हुए थे जिन्होंने अपने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना शुरू किया. ये देख पुलिसकर्मी घबरा गया और उसने पिस्टल नीचे कर ली लेकिन इस वीडियो में पुलिसकर्मी के हाथ पर खुली पिस्टल साफ तौर पर देखी जा सकती है.
नशे का अवैध कारोबार बंद होना चाहिए
लोगों की मांग है किराड़ी इलाके में चल रहे नशे के धंधे बंद होने चाहिए और नशे के कारोबार में आरोपियों का साथ दे रहे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. लेकिन आस-पास के लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.