नई दिल्ली: हमारी सुरक्षा में हर वक्त मुस्तैद रहने वाली दिल्ली पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी. ख्याला इलाके में देर रात संगीत बंद करवाना एक पुलिसकर्मी को बहुत महंगा पड़ गया. कुछ लड़कों और महिलाओं ने मिलकर ड्यूटी पर तैनात पीसीआर पुलिस स्टाफ के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ डाली.
मामले की जानकारी पुलिस के आलाअधिकारियों को दी गई. शिकायत मे एएसआई चांद सिंह ने बताया कि वो पश्चिमी जोन पीसीआर में तैनात थे शनिवार को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक की ड्यूटी पर काम कर रहे थे. तभी करीब एक महिला ने टैगोर गार्डन सब्जी मंडी के पास काफी तेज आवाज में संगीत के कार्यक्रम की जानकारी दी. इस जानकारी पर एएसआई चांद सिंह वहां पहुंचे और उसे बंद कराने के लिए कहा.
इसके बाद अचानक तीन-चार लड़के और दो महिलाएं वहां आई और एएसआई चांद सिंह के साथ बदतमीजी व झगड़ा करने लगी. इसके बाद मारपीट की गई और इसी दौरान सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश भी की. जिसके चलते मैगजीन पिस्टल से निकल गई. तभी एएसआई चांद ने मदद के लिए अपने निजी फोन से फोन करना चाहा, लेकिन उन लोगों ने उनसे फोन भी छीन लिया.
आरोपियों ने एएसआई की वर्दी तक फाड़ डाली. वो जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे और मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से पिस्टल की पांचों मैगजीन बरामद की. साथ ही एएसआई चांद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और एएसआई के मुताबिक वह सामने आने पर सभी आरोपियों की पहचान कर सकते हैं.