ETV Bharat / state

Car Collide With Divider: डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल - a man died after car overturned

दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसमें एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके से सामने आया है. बीती रात मंगोलपुरी एस ब्लॉक चौक पर कार का संतुलन बिगड़ने से भयानक हादसा हो गया है. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

delhi news
कार हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:09 AM IST

कार हादसे में एक की मौत

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल मंगोलपुरी एस ब्लॉक चौक पर कार चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक सुल्तानपुरी इलाके के निवासी हैं.

बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम रितिक बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजपार्क पुलिस को बीती रात एस ब्लॉक चौक पर कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने और हादसे में दो युवकों के घायल होने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुची, तो देखा कि मौके पर डिवाइडर टूटा हुआ था और कार पलटी पड़ी थी. पुलिस ने दोनों युवक अभिषेक और रितिक को कार से बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटनास्थल पर क्राइम टीम भी पहुंची और मौके से सभी साक्ष्य जुटाए.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां इलाके में मानव अंग मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, उपचार के दौरान डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि रितिक की हालत गंभीर बताई. इस हादसे के बारे में दोनों परिवार वालों को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार कार रितिक की है और वही कार चला रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कार हादसे में एक की मौत

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल मंगोलपुरी एस ब्लॉक चौक पर कार चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक सुल्तानपुरी इलाके के निवासी हैं.

बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम रितिक बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजपार्क पुलिस को बीती रात एस ब्लॉक चौक पर कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने और हादसे में दो युवकों के घायल होने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुची, तो देखा कि मौके पर डिवाइडर टूटा हुआ था और कार पलटी पड़ी थी. पुलिस ने दोनों युवक अभिषेक और रितिक को कार से बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटनास्थल पर क्राइम टीम भी पहुंची और मौके से सभी साक्ष्य जुटाए.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां इलाके में मानव अंग मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, उपचार के दौरान डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि रितिक की हालत गंभीर बताई. इस हादसे के बारे में दोनों परिवार वालों को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार कार रितिक की है और वही कार चला रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.